IND vs AUS, 4th Test: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक ‘विराट रिकॉर्ड’ बना दिया है. इस रिकॉर्ड को हासिल करते ही रविचंद्रन अश्विन का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है. दरअसल, रविचंद्रन अश्विन अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही 5 विकेट लिए वैसे ही वह भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अहमदाबाद टेस्ट में अश्विन ने बनाया ‘विराट रिकॉर्ड’
रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इस मुकाबले में पांच विकेट लेते ही उन्होंने इस गिनती को 26 कर दिया. इससे पहले अनिल कुंबले ने भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. रविचंद्रन अश्विन अहमदाबाद टेस्ट मैच में 5 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया. उनके नाम अब भारत में 26 बार पांच विकेट हॉल हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 473 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 113 वनडे में 151 जबकि 65 टी20 में 72 और आईपीएल के 184 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं.
अपने देश में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 45 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
2. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
3. रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
4. अनिल कुंबले (भारत) – 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
5. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 24 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए
इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन 5 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से अभी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 111 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. रविचंद्रन अश्विन – 112 टेस्ट विकेट
2. अनिल कुंबले – 111 टेस्ट विकेट
3. हरभजन सिंह – 95 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 685 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 576 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 479 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 473 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 473 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Chief negotiators of India and the US have commenced talks on the proposed trade agreement to iron out…