Sports

अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड, धर्मशाला के मैदान पर रच दिया इतिहास| Hindi News



India vs England 5th Test: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 11 ओवर में 64 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ ही भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 36वां ‘फाइव विकेट हॉल’ पूरा कर लिया है. रविचंद्रन अश्विन ने इसी के साथ ही अपने हमवतन अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया था.
अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का महारिकॉर्डधर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर में अपने कुल 36 ‘फाइव विकेट हॉल’ पूरे कर लिए. रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन फोक्स (8) को आउट करते हुए हासिल की है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम आता है. हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं. कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 23 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया था. 
भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
1. रविचंद्रन अश्विन – 36 बार 
2. अनिल कुंबले  – 35 बार 
3. हरभजन सिंह (भारत) – 25 बार 
4. कपिल देव (भारत) – 23 बार 
5. भागवत चन्द्रशेखर (भारत) – 16 बार 
टेस्ट क्रिकेट में किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट 
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट हासिल किए हैं. भारत के लिए अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट हासिल किए हैं. 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 700 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 527 टेस्ट विकेट
8. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 516 टेस्ट विकेट 
10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट



Source link

You Missed

Dapper stranger in Paris crown jewels heist photo sparks online buzz
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस की राजकुमारी हीरे चोरी के मामले में एक शानदार अनजान व्यक्ति की तस्वीर ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गई है।

नई दिल्ली। एक फोटो में दिख रहे एक आदमी ने पेरिस के लूव्रे म्यूजियम में हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सेहत करेगा परेशान, ये लोग भी रहें सतर्क…आज वृषभ राशि को बचाएंगे सूर्य देव – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 26 अक्टूबर 2025: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का मेष राशिफल : ये काम नहीं किया तो बिखर जाएगी दोस्ती, नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के लिए मेष राशि वाले जलाएं धूप – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का मेष राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा. यह व्यवसाय और नौकरी के लिए बेहद लाभप्रद…

Scroll to Top