आर अश्विन, टीम इंडिया का वो फिरकी मास्टर जिसने अपनी गेंदबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. हाल ही में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने 500 टेस्ट विकेट्स पूरे किए. वे भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. इस उपलब्धि के बाद अश्विन को क्रिकेट जगत के हर कोने से बधाईयां मिली. अब आईपीएल 2024 से पहले अश्विन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष नारायण श्रीनिवासन के सामने अश्विन भावुक होते नजर आ रहे हैं. 
श्रीनिवासन ने की तारीफ
अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. जिसके बाद तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने एक सेरेमनी का आयोजन किया. जहां अश्विन को लेकर दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. श्रीनिवासन की तारीफ पर अश्विन भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुलाकात है. अश्विन मेरा बेटा है, 100 टेस्ट खेलना और 500 विकेट लेना कल्पना से परे है. उन्होंने कई बाधाओं को पार किया है और एक टीम मैन हैं. यही बात मुझे उसके बारे में पसंद है.’

कुंबले ने भी पढ़े कसीदे
यह सेरेमनी सितारों से भरी हुई नजर आई. इस कार्यक्रम में पूर्व आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और के. श्रीकांत और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भाग लिया. कुंबले ने भी अश्विन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह देश का प्रतिनिधित्व करने के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं. खेल में सर्वश्रेष्ठ की तुलना में उनकी संख्या उत्कृष्ट है और टीम को जीत दिलाने में उनकी भूमिका ने उन्हें और भी निखारा है. उनकी और भारत की सफलताओं के बीच खास संबंध है.’
IPL के लिए तैयार अश्विन
आईपीएल 2024 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कैंप में जोरदार एंट्री कर ली है. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पिछले साल आईपीएल में अश्विन अपनी फिरकी का कमाल उस अंदाज में नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने 13 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए थे. इस बार वे शानदार फॉर्म में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय पिचों पर वे बल्लेबाजों को घुटने टेंकने पर मजबूर कर पाते हैं या नहीं. 



Source link