R Ashwin Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 14 दिसंबर से शुरू होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के एक महारिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच सकते हैं. 
अश्विन इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले के एक महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अनिल कुंबले के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बड़े से बड़ा गेंदबाज तरस रहा है. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 442 विकेट हासिल कर चुके स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट और चटका देते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच देंगे. 
अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इतिहास रच देंगे अश्विन 
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट झटकने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट्स का आंकड़ा छूआ था. रविचंद्रन अश्विन के एक नाम अभी 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट दर्ज हैं. 
मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट झटकने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट्स लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो वह श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने 80 टेस्ट मैचों में 450 विकेट्स का आंकड़ा छूआ था. 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज 
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 80 टेस्ट मैचों में
2. अनिल कुंबले (भारत) – 93 टेस्ट मैचों में
3. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 100 टेस्ट मैचों में
4. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 101 टेस्ट मैचों में
5. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 112 टेस्ट मैचों में
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 675 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 566 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 442 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link