Sports

Ashes Captain Pat Cummis praised Travis Head after first test against England |Ashes: ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी की कमिंस ने की तारीफ, बताया सबसे बेस्ट



नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को  9 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने मैच जिताऊ पारी खेली. वही कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच में घातक गेंदबाजी की थी. पहला मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. अब इसी बीच कमिंस ने हेड की जमकर तारीफ की है. 
हेड की हुई तारीफ 
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी की तारीफ की, जिन्हें गाबा में शुरुआती एशेज टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. उन्होंने आगे कहा कि वह एक युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने पेशेवर खिलाड़ियों की तरह बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को नौ विकेट से हराकर पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली, जिसमें ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे.
हेड ने किया कमाल
हेड ने 152 की पारी में 148 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के लगाए थे और खेल को इंग्लैंड से दूर ले गए, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक जीत का मंच तैयार किया गया. कमिंस ने ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए कहा, ‘इसलिए हम चाहते हैं कि हेड टीम में हों, क्योंकि वह कुछ घंटों में मैच को पलट सकते हैं, हमने उन्हें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करते देखा है.’ कमिंस ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, अब उनकी बल्लेबाजी औसत 45 का हो गया है, वह अभी भी युवा हैं, लेकिन वह पेशेवर खिलाड़ियों की तरह बल्लेबाजी करते हैं.’
जीत के लिए मिला 20 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए केवल 20 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 147 रन पर आउट करने के बाद ट्रैविस हेड के 152 रन की मदद से 425 रन बनाकर 278 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी. जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 297 ऑल आउट हो गई थी. जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन का  ही टारगेट मिला, जो उसने 5.1 ओवर में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे एलेक्स कैरी (9) का विकेट गंवाकर हासिल कर दिये. मार्कस हैरिस ने नॉट आउट रहते हुए जीत का चौका लगाया. 



Source link

You Missed

EC fast-tracks process, directs state officials to make SIR preparations
Top StoriesOct 24, 2025

चुनाव आयोग ने प्रक्रिया को तेज किया, राज्य अधिकारियों को एसआईआर तैयारियों के लिए निर्देश दिया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

यूपीपीसीएल न्यूज़: बिजली विभाग में 1 रुपया नहीं देनी पड़ेगी घूस, आ रही है 41 साल पुरानी व्यवस्था, हरी पत्ती नहीं होगी नसीब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 9 शहरों में बिजली विभाग एक बार फिर से पुरानी व्यवस्था को…

Scroll to Top