Sports

Ashes 2023 Nathan Lyon bats in serious pain during ENG vs AUS 2nd Test | Nathan Lyon: जज्बे को सलाम! बैशाखी के सहारे चलने पर मजबूर ये खिलाड़ी, लेकिन टीम के लिए बल्लेबाजी कर जीता दिल



Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन लॉर्ड्स का मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, एक दिन पहले बैशाखी के सहारे चल रहे नाथन लियोन (Nathan Lyon) टीम को जरूरत पड़ने पर लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी करने पहुंच गए. लियोन के इस हौसले को दर्शकों ने खूब सराहा और ताली बजाकर उनकी हौसला आफजाई की.
नाथन लियोन ने खुद लिया बड़ा फैसलाऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान उनके कप्तान पैट कमिंस ने पिंडली की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करने को कहा था. लेकिन यह अनुभवी ऑफ स्पिनर टीम के अपने साथियों का समर्थन करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरा. अपना लगातार 100वां टेस्ट खेल रहे लियोन को लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान कैच लेने के प्रयास में दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी थी.

आखिरी विकेट के लिए 15 रन जोड़े
नाथन लियोन (Nathan Lyon) मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे और मिशेल स्टार्क के साथ अंतिम विकेट के लिए 15 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त को 370 रन तक पहुंचाया. लियोन चार रन बनाकर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिा के 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 114 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे.
नाथन लियोन ने पारी के बाद किया खुलासा
लियोन ने सेन रेडियो से कहा, ‘पैट कमिंस ने शुरुआत में मुझे कहा था कि मैं बल्लेबाजी के लिए नहीं जाऊंगा. लेकिन मैंने (मुख्य कोच) एंड्रयू मैकडोनाल्ड और हमारी मेडिकल टीम से बात की और यह जानने का प्रयास किया कि मैं क्रीज पर कैसे उतर सकता हूं.’ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 121 टेस्ट खेलने वाले लियोन ने कहा कि टीम के फिजियो के प्रयास से वह दूसरी पारी में 13 गेंद खेलने में सफल रहे. लियोन के नाम 496 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिजियो के साथ और पैर में टेप बांधकर यहां लार्ड्स में जिम में काफी समय बिताया जिससे कि क्रीज पर उतरने का प्रयास कर सकूं. मैं क्रीज पर उतरकर अपनी भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा था. मेरी पारी को लेकर काफी बातें हो रही हैं लेकिन मैं टीम के अपने साथियों का समर्थन करने के लिए उतरा.’
 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top