World Cup 2023: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अचानक से फिर जिंदा हो उठी हैं. पाकिस्तान ने शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को बारिश से बाधित वर्ल्ड कप मैच में 21 रनों से (DLS) हरा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अचानक रोमांचक मोड़ आ गया है. पाकिस्तान की टीम अभी भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और भारत के साथ उसकी भिड़ंत भी हो सकती है.
अब भी मुमकिन है भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनलन्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है. पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के अभी 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. पाकिस्तान का नेट रनरेट भी अब पहले से बहुत बेहतर हो गया है. पाकिस्तान का नेट रनरेट अभी (+0.036) है. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान बनाने के लिए अफगानिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मैच हारना होगा. न्यूजीलैंड के अभी 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट अभी (+0.398) है.
पॉइंट्स टेबल में अचानक आया रोमांचक मोड़
न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड की टीम 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान की टीम 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी. पाकिस्तान की टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. हालांकि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान बनाने के लिए अफगानिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मैच हारना होगा.
1992 वर्ल्ड कप में चमत्कार कर चुकी है पाकिस्तान की टीम
1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के पहले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ महज 3 अंक थे. 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 3 मैच जीते और 9 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.
Gujarat CM lays foundation stones for development works worth over Rs 600 crore in Surat
AHMEDABAD: Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel on Tuesday laid foundation stones for development works worth over Rs 600…

