Unbreakable Cricket Record: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स की होड़ नजर आई. पिछले तीन टेस्ट से लगातार रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी बना जो 100 साल तक कायम रह सकता है. इस रिकॉर्ड पर सालों से भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का कब्जा था, लेकिन अब वह पिछड़ चुके हैं. इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज ने ऐसा चमत्कार किया कि सालों तक इस रिकॉर्ड पर राज कर सकता है.
13 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड सबसे जबरदस्त फील्डर का. हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की. यह पिछले 13 सालों से दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम था. लेकिन इस सीरीज में ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है. इंग्लैंड की टीम में एक राहुल द्रविड़ से भी खूंखार फील्डर देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को महज 156 टेस्ट में ध्वस्त कर दिया.
द्रविड़ को लगे 164 टेस्ट
राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 301 एक पारियों में 210 कैच लेने का महारिकॉर्ड कायम किया था. लेकिन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने 156 टेस्ट की 297 पारियों में ही 211 कैच लपक लिए हैं. आगामी मुकाबलों में यह रिकॉर्ड और भी मजबूत होता दिखेगा. जब तक जो रूट संन्यास लेंगे तब तक उनका यह आंकड़ा आसमान छूता नजर आएगा. ऐसे में इतने कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करना किसी भी फील्डर के लिए नामुमकिन होगा.
ये भी पढ़ें.. टीम इंडिया को टेस्ट टीम में खल रही इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी, डेब्यू कराने का आया वक्त
स्मिथ भी लिस्ट में शामिल
इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने थे जिन्होंने 270 पारियों में 205 कैच लपके थे. लेकिन अब जयवर्धने तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. मौजूदा खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ टॉप-5 में हैं. उन्होंने 119 टेस्ट की 227 पारियों में 201 कैच लपक लिए हैं. लेकिन स्मिथ वनडे और टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, उनका करियर 15 साल का हो गया है. यदि स्मिथ कम से कम 10 टेस्ट खेलते हैं तो रूट को पछाड़ सकते हैं.