Uttar Pradesh

Asaduddin Owaisi attacked the policy and intention of the central and state governments in Balrampur



नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किसान इंटर कॉलेज में आयोजित शोषित वंचित सम्मेलन में भाजपा के खिलाफ खूब भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री की चर्चा करते हुए कहा कि अजय मिश्रा उच्च जाति के हैं. चुनाव नजदीक है और उन्हें उच्च जाति के वोट नहीं मिलेंगे. अगर आशीष की जगह उनका नाम अतीक होता, तो क्या वे उनके घर पर बुलडोजर नहीं चलाते? ओवैसी का यह बयान समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवैसी ने बलरामपुर में कहा कि गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष को पुलिस कस्टडी में दिन में 8-8 बार नाश्ता कराया गया, जैसे वह ससुराल में हो. ओवैसी ने तंजभरे अंदाज में सवाल किया कि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने वाले के पिता अजय मिश्र टेनी को मोदीजी मंत्री पद से क्यों नहीं निकालते? आशीष के अब्बाजान को क्यों नहीं हटाते? योगीजी अब्बाजान का नाम अजय है, यदि अतीक होता तो घर पर बुल्डोजर चढ़ा दिया जाता. ओवैसी ने इन स्थितियों के मद्देनजर मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया.

असदुद्दीन ओवैसी का बयान.

यूपी सरकार के कामकाज पर सवाल
यूपी सरकार के कामकाज के दावे पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मनकापुर से साद्ल्लाह नगर तक 25 किलोमीटर सड़क में 5 हजार गड्ढे हैं. योगीजी की सड़कों की यही हकीकत है. अब तक आपने तमाम दलों को वोट दिया क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं था. अब विकल्प के रूप में AIMIM ने डॉ.अब्दुल मन्नान को उतारा है. यूपी के मुसलमानों के वोट की अहमियत नहीं रही. अपनी ताकत दिखाने के लिए मजलिस को वोट देना पड़ेगा. आपने वर्षों गैरों को वोट दिया, लेकिन इस बार मजलिस आपकी अपनी पार्टी है. इन्साफ कायम करने के लिए मजलिस को वोट दें.
अपना नेता चुनें
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अपनी ही पार्टी से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के लिए अखिलेश यादव नहीं बोलते हैं. ख्वाब देखना शुरू करो कि अपना भी कोई नेता हो. यूपी की जेलों में 27 फीसद मुसलमान बंद हैं. हर समाज का नेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का कोई नेता नहीं है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

Scroll to Top