Sports

Arzan Nagwaswalla ignored by team india selectors for west indies tour parsi cricketer Arzan Nagwaswalla records|Team India: विकेट पर विकेट लेकर आग उगल रहा भारत का ये घातक बॉलर, घास तक नहीं डाल रहे सेलेक्टर्स



Team India Cricketer: भारत का एक घातक तेज गेंदबाज विकेट पर विकेट लेकर इन दिनों आग उगल रहा है, लेकिन भारतीय सीनियर नेशनल टीम के सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को घास तक नहीं डाल रहे हैं. भारत के इस घातक तेज गेंदबाज को पहले भी भारतीय टीम में शामिल किया जा चुका है, लेकिन कभी उसने प्लेइंग इलेवन तक का सफर तय नहीं किया है. अब तो इस खिलाड़ी को किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के लिए टॉप-15 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी जा रही है. अब इस बात का खतरा लगातार बना हुआ है कि कहीं इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरू होने से पहले ही खत्म न हो जाए. 
विकेट पर विकेट लेकर आग उगल रहा भारत का ये घातक बॉलर25 साल के भारत के पारसी (Parsi) क्रिकेटर अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को इन दिनों किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के लिए टॉप-15 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी जा रही है. 48 साल से टीम इंडिया में किसी भी पारसी क्रिकेटर को खेलने का मौका नहीं मिला है. इससे पहले फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहने वाले पारसी क्रिकेटर थे. फारुख इंजीनियर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 1975 में खेला था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women’s National Cricket Team) की बात करें तो डायना एडुल्जी (Diana Edulji) आखिरी पारसी महिला क्रिकेटर थी जिन्होंने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1993 में खेला था. 
घास तक नहीं डाल रहे सेलेक्टर्स 
25 साल के भारत के पारसी (Parsi) क्रिकेटर अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को सेलेक्टर्स घास तक नहीं डाल रहे हैं. दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन मध्य क्षेत्र के खिलाफ कहर मचाते हुए पश्चिम क्षेत्र के घातक तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) ने 14.3 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटक लिए, जिससे मध्य क्षेत्र टीम की पारी 31.3 ओवर में महज 128 रन पर ही सिमट गई.
भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज गए थे
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला के पांच विकेट चटकाने के बाद चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव की अलग-अलग अंदाज में खेली गई अर्धशतकीय पारियों के दम पर पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ स्टंप तक तीन विकेट पर 149 रन बनाकर कुल बढ़त 241 रन की कर ली. अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर सीनियर भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज गए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में छठी बार पांच विकेट झटके. अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले के नारगोल (Nargol) गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने गुजरात के लिए 23 फर्स्ट क्लास, 27 लिस्ट ए और 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 87, 51 और 35 विकेट हासिल किए हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 और भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2021 के लिए अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर मौका मिला था.



Source link

You Missed

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top