Sports

Aryna Sabalenka storms in her 2nd consecutive Australian Open Final beats US Open champion coco gauff | Australian Open के फाइनल में सबालेंका, कोको से लिया US ओपन की खिताबी हार का बदला



Australian Open Women’s Final: गत चैंपियन आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में कोको गॉफ (Coco Gauff) को लगातार सेटों में हराया और लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल (Australian Open-2024 Final) में एंट्री मारी. सबालेंका ने अमेरिका की युवा सनसनी कोको गॉफ (Coco Gauff) से यूएस ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया.
सेरेना के बाद दूसरी महिलासबालेंका ने सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कोको गॉफ को 7-6, 6-4 से हराया. शनिवार को होने वाले फाइनल में सबालेंका की भिड़ंत झेंग किनवेन और डायना यास्त्रेमस्का के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी. इसी के साथ सबालेंका दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के बाद लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. झेंग और दुनिया की 93वें नंबर की खिलाड़ी यास्त्रेमस्का पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में सामने हैं.
मेलबर्न पार्क पर लगातार 13 जीत
पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनने वालीं सबालेंका मेलबर्न पार्क पर लगातार 13 मैच जीत चुकी हैं. सेरेना ने 2015, 2016 और 2017 में लगातार 3 साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में सबालेंका के खिलाफ शिकस्त गॉफ की साल 2024 की पहली हार है. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खिताब जीता था.
रिकॉर्ड पर थीं गॉफ की नजरें
अमेरिका की 19 साल की गॉफ लगातार 12 मैच जीत चुकी थीं और उनकी नजरें 2020-21 में नाओमी ओसाका के बाद यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के लगातार खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने पर टिकीं थी. गॉफ ने पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में सबालेंका को शिकस्त दी थी लेकिन मेलबर्न पार्क में गुरुवार को उनके पास बेलारूस की खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था.
हर पॉइंट के लिए कड़ी जंग
पहले सेट में कुल मिलाकर 6 बार दोंनों की सर्विस टूटी. सबालेंका और गॉफ दोनों के पास अपनी सर्विस पर सेट जीतने का मौका था लेकिन दोनों ने इसे गंवा दिया. सबालेंका ने 5-2 स्कोर पर सेंट प्वॉइंट गंवाया और गॉफ ने लगातार चार गेम जीतकर 6-5 की बढ़त बना ली. गॉफ भी इसके बाद अपनी सर्विस पर सेट नहीं जीत सकीं. टाईब्रेकर में सबालेंका ने 5-1 की बढ़त बनाई और फिर सेट जीत लिया. दूसरे सेट में सबालेंका ने मौका नहीं गंवाया और इसे आसानी से जीतकर फाइनल में जगह बनाई. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top