बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के संघर्ष भरे दौर का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे दो बार ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं, लेकिन पहली बार जब उन्हें यह बीमारी हुई, तब उन्होंने इलाज कराने से इंकार कर दिया था.
80 साल की अरुणा आज भी एक्टिंग कर रही हैं. लेकिन उन्होंने बताया कि पहली बार जब उन्होंने अपनी ब्रेस्ट में गांठ महसूस की तो डॉक्टर ने इसे मामूली बताया, लेकिन उन्होंने खुद अपनी जिद से उस गांठ को हटवाया. हालांकि, उन्होंने कीमोथेरेपी कराने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें बाल झड़ने और त्वचा की स्थिति बदलने का डर था. लेकिन जब कोविड-19 के दौरान 2020 में उनका कैंसर फिर से लौट आया तो उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई.
ब्रेस्ट कैंसर क्या है?
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम प्रकार के कैंसर में से एक है. यह तब होता है जब ब्रेस्ट की कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार करीब 80 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर मामलों में यह कैंसर आसपास के अंगों तक फैल सकता है. आमतौर पर यह 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं में होता है, लेकिन युवा महिलाएं भी इससे प्रभावित हो सकती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
– ब्रेस्ट के आकार, रूप या आकार में बदलाव- गांठ या मोटाई जो मटर के दाने जितनी हो- ब्रेस्ट या बगल में लगातार बनी रहने वाली गांठ- ब्रेस्ट की त्वचा या निप्पल की बनावट या रंग में बदलाव- त्वचा के नीचे पत्थर जैसा कठोर क्षेत्र- निप्पल से खून या साफ तरल का निकलना
ब्रेस्ट कैंसर का इलाज
सर्जरी ब्रेस्ट कैंसर का प्राथमिक इलाज है, लेकिन कई बार कीमोथेरेपी, रेडिएशन या हार्मोन थेरेपी भी जरूरी होती हैं. कीमोथेरेपी में दवाइयां शरीर में दी जाती हैं जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करती हैं. यह दवाएं नस के जरिए इंजेक्शन के रूप में या गोली के रूप में ली जा सकती हैं.
कीमोथेरेपी क्या है?
कीमोथेरेपी कैंसर के वापस आने का खतरा कम करती है, और मरीज को बेहतर जीवन के साथ लंबे समय तक जीने में मदद करती है. अगर कैंसर फैल गया है या फिर से आ गया है, तो कीमोथेरेपी उसे कंट्रोल कर सकती है. कभी-कभी कीमोथेरेपी ऑपरेशन से पहले भी दी जाती है, जिससे ट्यूमर छोटा हो जाता है और ऑपरेशन बेहतर तरीके से किया जा सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

SC rejects Varavara Rao’s petition seeking changes in his bail conditions
Senior advocate Anand Grover, appearing for Rao, submitted that the activist has been out on bail for four…