Uttar Pradesh

Arshi Khan Videos: एक्ट्रेस अर्शी खान का वीडियो वायरल, ‘यूपी दस बार आएंगे, देवरिया हजार बार आएंगे’



मॉडल अर्शी खान बिग बॉस सीजन 14 की प्रतिभागी रही हैं. हाल ही में उनकी मैनेजर उत्‍तर प्रदेश के देवरिया शहर पहुंची. वहां उनके साथ एक जिम संचालक समेत चार लोगों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद उन्‍होंने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया. इस घटना के बाद अर्शी खान भी देवरिया पहुंच गईं, लेकिन जब मीडिया से उनसे पूछताछ की कि आखिर उनको और उनकी मैनेजर को देवरिया क्‍यों आना पड़ा. इस पर वह ज्‍यादा कुछ खुलकर नहीं बोली उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा कि उनका कुछ काम था जिसके लिए उनकी मैनेजर यहां आईं थीं.

इस बारे में एएसपी देवरिया राजेश सोनकर ने बताया कि युवती की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसी बीच उनके एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो गए, जिसमें वह देवरिया और यूपी आने को लेकर बोल रही हैं. करीब इन पांचों वीडियोज में अर्शी खान अलग अलग ड्रेस और जगहों पर नजर आ रही हैं.क्‍या है वीडियोज में एक वीडियो में अर्शी खान सिगरेट पीते हुए कार में म्‍यूजिक सुन रही हैं और इसी दौरान उस गाने की धुन में बीच में कह रही हैं…’प्यार में अभी और जलील होना है, चलो सन्नो, सामान पैक करो, देवरिया जाएंगे, आग भी लगाएंगे…’वहीं एक दूसरे वीडियो में अर्शी खान कहती हैं-‘शर्मा जी, हम लखनऊ आ गए हैं. यूपी दस बार आएंगे और देवरिया हजार बार आएंगे.

अर्शी यहीं नहीं रूकतीं वह सिगरेट का कश लगाती हैं और शर्मा को चेतावनी देती हैं कि देवरिया में उसके पूरे चरित्र के बारे में बताऊंगी. इसी तरह तीसरे वीडियो में अर्शी खान कह रही हैं देवरिया-देवरिया, अभिषेक शर्मा जी हम देवरिया आ गए हैं. प्यार में अभी कुछ नहीं हुआ है. यूपी क्या, पूरे इंडिया में प्यार में जलील होना है. एक अन्‍य वीडियो में अर्शी खान शर्मा जी आइ लव यू कहती हैं और आगे कहती हैं कि आपने केस दर्ज करा दिया है लेकिन झूठा केस मत करना. वह यह भी कह रही है कि शादी तो होने नहीं दूंगी.
.Tags: Arshi Khan, Bollywood, UP newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 00:00 IST



Source link

You Missed

कौन है वह IAS,जिस पर MLA ने ताना मुक्का,IPS को भी मार चुके हैं थप्पड़
Uttar PradeshSep 21, 2025

अमरोहा में लगा 5 किलोमीटर लंबा भीषण जाम, रायबरेली में रेप के आरोपी को 10 साल की सजा, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए…

Indian Embassy in US issues Helpline Number Amid H-1B Visa Fee Hike
Top StoriesSep 21, 2025

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही-1बी वीजा आवेदनों पर वार्षिक शुल्क के रूप में 1 लाख…

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

Scroll to Top