Uttar Pradesh

Arshi Khan Videos: एक्ट्रेस अर्शी खान का वीडियो वायरल, ‘यूपी दस बार आएंगे, देवरिया हजार बार आएंगे’



मॉडल अर्शी खान बिग बॉस सीजन 14 की प्रतिभागी रही हैं. हाल ही में उनकी मैनेजर उत्‍तर प्रदेश के देवरिया शहर पहुंची. वहां उनके साथ एक जिम संचालक समेत चार लोगों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद उन्‍होंने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया. इस घटना के बाद अर्शी खान भी देवरिया पहुंच गईं, लेकिन जब मीडिया से उनसे पूछताछ की कि आखिर उनको और उनकी मैनेजर को देवरिया क्‍यों आना पड़ा. इस पर वह ज्‍यादा कुछ खुलकर नहीं बोली उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा कि उनका कुछ काम था जिसके लिए उनकी मैनेजर यहां आईं थीं.

इस बारे में एएसपी देवरिया राजेश सोनकर ने बताया कि युवती की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसी बीच उनके एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो गए, जिसमें वह देवरिया और यूपी आने को लेकर बोल रही हैं. करीब इन पांचों वीडियोज में अर्शी खान अलग अलग ड्रेस और जगहों पर नजर आ रही हैं.क्‍या है वीडियोज में एक वीडियो में अर्शी खान सिगरेट पीते हुए कार में म्‍यूजिक सुन रही हैं और इसी दौरान उस गाने की धुन में बीच में कह रही हैं…’प्यार में अभी और जलील होना है, चलो सन्नो, सामान पैक करो, देवरिया जाएंगे, आग भी लगाएंगे…’वहीं एक दूसरे वीडियो में अर्शी खान कहती हैं-‘शर्मा जी, हम लखनऊ आ गए हैं. यूपी दस बार आएंगे और देवरिया हजार बार आएंगे.

अर्शी यहीं नहीं रूकतीं वह सिगरेट का कश लगाती हैं और शर्मा को चेतावनी देती हैं कि देवरिया में उसके पूरे चरित्र के बारे में बताऊंगी. इसी तरह तीसरे वीडियो में अर्शी खान कह रही हैं देवरिया-देवरिया, अभिषेक शर्मा जी हम देवरिया आ गए हैं. प्यार में अभी कुछ नहीं हुआ है. यूपी क्या, पूरे इंडिया में प्यार में जलील होना है. एक अन्‍य वीडियो में अर्शी खान शर्मा जी आइ लव यू कहती हैं और आगे कहती हैं कि आपने केस दर्ज करा दिया है लेकिन झूठा केस मत करना. वह यह भी कह रही है कि शादी तो होने नहीं दूंगी.
.Tags: Arshi Khan, Bollywood, UP newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 00:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Scroll to Top