Team India, Asia Cup 2022: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते मैदान से दूर हैं. इस बड़े टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम को बुमराह की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई. टीम को एक ऐसा घातक गेंदबाज मिल गया है जो बुमराह की कमी पूरी कर रहा है.
इस बॉलर ने बुमराह की कमी को किया पूरा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रेक पर थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ब्रैक के दौरान ही पीठ की चोट लगी जिसके कारण वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा किया. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता.
पाकिस्तानी बल्लेबाजी को किया तंग
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना पहला मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.60 की इकॉनमी से 33 रन दिए. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाजी भी रहे. उन्होंने मोहम्मद नवाज और शाहनवाज दहानी को अपना शिकार बनाया.
छोटे से करियर में बड़ा कमाल
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी. वह पहले मैच में रोहित के भरोसे पर खरे भी उतरे. 23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 6.69 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं. अर्शदीप सिंह अपनी इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan attend last rites of ad legend Piyush Pandey
In a post on X, Anand Mahindra mentioned how Piyush Pandey always captivated him with his “hearty laugh”…

