Sports

Arshdeep Singh Parents To Trollers india vs pakistan match asia cup 2022 | ट्रोलर्स को अर्शदीप सिंह के माता-पिता का करारा जवाब, कहा- एक दिन सिर पर …



Arshdeep Singh Parents To Trollers: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस हार के बाद अर्शदीप सिंह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बचाव में कई दिग्गज खिलाड़ी सामने आ चुके हैं. इन सब के बीच अर्शदीप सिंह के माता-पिता ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 
अर्शदीप के पिता ने कही ये बात 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में आसिफ अली को कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए मैच खप्म करने का काम किया. हालांकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ही आसिफ को आउट किया था, लेकिन तब तक मैच उनसे दूर जा चुका था. मैच के बाद से ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ट्रोल हो रहे हैं. अर्शदीप सिंह के पिता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘जो लोग अब आलोचना कर रहे हैं वही लोग अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)को आने वाले समय मे सराखों पर बैठाएंगे.’
मैच के बाद मां को लगाया गले 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की मां ने कहा जैसे ही अर्शदीप सिंह पविलियन से बाहर आया तो उसने मुझे गले लगा लिया था और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ट्रोल्स को भी पॉजिटिव ही ले रहे हैं. इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 ही विकेट हासिल किया. इस मैच में बतौर गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सफल रहे लेकिन वह कैच ना पकड़ने की वजह से आलोचना के शिकार हो रहे हैं.  
विराट ने भी किया था सपोर्ट 
मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का बचाव किया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था की प्रेशर मैच में किसी से भी गलतियां हो सकती है. अर्शदीप सिंह अभी युवा हैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे. वहीं पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप को सपोर्ट किया है और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही अर्शदीप की लगा दी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top