India vs West Indies Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बीते शुक्रवार (23 जून) वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे से भारतीय टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी. लेकिन इस टीम में भारतीय सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है जो वर्ल्ड कप में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारतीय सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. 2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का हिस्सा थे और माना जा रहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. विंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैस युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन अर्शदीप को मौका ना मिलना काफी हैरान करने वाला फैसला है.
अर्शदीप का सेलेक्शन ना होने पर गावस्कर ने कही ये बात
सुनील गावस्कर का मानना है कि अर्शदीप का टीम में चयन ना होना कहीं ना कहीं उनके लिए ही फायदेमंद साबित हो सकता है. गावस्कर ने कहा, ‘कभी-कभी टीम से बाहर होना भी एक खिलाड़ी के लिए अच्छा साबित हो सकता है, यह आपको और विकेट लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. शायद अर्शदीप को यही करने की जरुरत है. उन्हें लगातार पांच-पांच विकेट लेने पड़ेंगे, उनका बेस्ट प्रदर्शन देना होगा और वह अपने आप ही टीम में शामिल कर लिए जाएंगे.’ आपको बता दें कि अर्शदीप फिलहाल इंग्लैंड के काउंटी सीजन में केंट की टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
अर्शदीप ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने सीमित ओवरों मे भारत के लिए कुल 29 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 29 मैचों में अर्शदीप (Arshdeep singh) ने कुल 41 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी के सात मैच में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिए है. वह केंट काउंटी टीम से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है. इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…