Sports

Arshdeep Singh out of World Cup 2023 Plan he is not selected for wi tour | Team India: भारतीय सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप में खेलने वाले दावेदार को ही टीम से किया बाहर



India vs West Indies Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से बीते शुक्रवार (23 जून) वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे से भारतीय टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी. लेकिन इस टीम में भारतीय सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है जो वर्ल्ड कप में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारतीय सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है. 2022 में खेले टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का हिस्सा थे और माना जा रहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. विंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैस युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन अर्शदीप को मौका ना मिलना काफी हैरान करने वाला फैसला है.
अर्शदीप का सेलेक्शन ना होने पर गावस्कर ने कही ये बात
सुनील गावस्कर का मानना है कि अर्शदीप का टीम में चयन ना होना कहीं ना कहीं उनके लिए ही फायदेमंद साबित हो सकता है. गावस्कर ने कहा, ‘कभी-कभी टीम से बाहर होना भी एक खिलाड़ी के लिए अच्छा साबित हो सकता है, यह आपको और विकेट लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. शायद अर्शदीप को यही करने की जरुरत है. उन्हें लगातार पांच-पांच विकेट लेने पड़ेंगे, उनका बेस्ट प्रदर्शन देना होगा और वह अपने आप ही टीम में शामिल कर लिए जाएंगे.’ आपको बता दें कि अर्शदीप फिलहाल इंग्लैंड के काउंटी सीजन में केंट की टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन
अर्शदीप ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में  डेब्यू किया था. उन्होंने सीमित ओवरों मे भारत के लिए कुल 29 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 29 मैचों में अर्शदीप (Arshdeep singh) ने कुल 41 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी के सात मैच में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिए है. वह केंट काउंटी टीम से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है. इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top