Sports

Arshdeep Singh mother reveals what she doing during match either in gurudwara t20 world cup ind vs pak | Arshdeep Singh: ‘मैं अपने बेटे के खिलाफ तो….’ अर्शदीप सिंह की मां ने बताया, मैच के दौरान क्या करती हैं?



India vs Pakistan, Arshdeep Singh: युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार गेंदबाजी की. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला और जीत भी दर्ज की. अर्शदीप सिंह ने मुकाबले में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया. अर्शदीप की मां कभी अपने बेटे को गेंदबाजी करते नहीं देखती हैं, इसका कारण भी दिलचस्प है.
अर्शदीप बुरी तरह हुए थे ट्रोल
पंजाब के रहने वाले अर्शदीप सिंह को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया. हालांकि उनके लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे. एशिया कप के दाैरान उन्होंने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई. लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं, उन्हें खालिस्तानी तक कहा गया. अब उन्होंने खुद को साबित किया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया.
मां ने खुद खोला राज
23 साल के अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके जिनमें फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम भी शामिल रहे. उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया. अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर अपने बेटे को गेंदबाजी करते हुए कम ही देखती हैं. उन्होंने इसका राज खुद खोला है. बलजीत कौर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि यह तब से शुरू हुआ, जब अर्शदीप भारत के लिए खेलने लगे.
मैच के दौरान गुरुद्वारे में रहती हैं
अर्शदीप की मां ने बताया कि जब अर्शदीप खेलते हैं तो मैच के दौरान या तो वह गुरुद्वारे में रहती हैं या गुरुनानक देव जी के सामने पूजा करती रहती हैं. बलजीत कौर ने कहा, ‘यह तब से शुरू हुआ, जब अर्शदीप पहली बार भारत के लिए खेला. वह हमेशा सबसे मुश्किल ओवर फेंकता है. मैं इस खेल के बारे में ज्यादा नहीं जानती. लेकिन बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाते हुए नहीं देख सकती.’
पिता भी गेंदबाज
अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह भी एक गेंदबाज रहे. उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की. दर्शन सिंह ने कहा, ‘मैं इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हूं लेकिन वह (बलजीत) इसे दिल पर ले लेती हैं. अगर इंटरनेट पर खराब बातें लिखी जाती हैं, तो वह रोएगी. मैंने कई बार कहा है, आप इसे रोक नहीं सकते. मैं खुद एक गेंदबाज हूं. हर दिन कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता. एक खराब दिन भी आता है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

सुगौली में बदला चुनावी समीकरण, तेज प्रताप की JJD को महागठबंधन का समर्थन
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: मेयर प्रमिला पांडेय ने कानपुर में टूटे फूटे सड़कों से नाराज होकर कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने बैठ जाएंगी।

कानपुर की खस्ताहाल सड़कों से परेशान जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने की कार्रवाई कानपुर: यूपी…

Scroll to Top