Sports

Arshdeep Singh man of the match IND vs SA 1st T20I at Thiruvananthapuram know what he said about his plan | IND vs SA: ‘मैंने सोचा कि अगर मैन ऑफ द मैच बना तो क्या बोलूंगा…’ अर्शदीप सिंह ने बताया अपना प्लान



India vs South Africa 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का जीत से आगाज किया. टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की. युवा पेसर अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने इस मुकाबले में 32 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने मैच के बाद अपना पूरा प्लान भी बताया.
भारत की 8 विकेट से जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में 8 विकेट से हराया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 106 रन बना पाई. केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़े. अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डि कॉक, रिली रॉसो और डेविड मिलर के विकेट लिए. दीपक चाहर और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) ने अर्धशतक जड़े और तीसरे विकेट के लिए 93 रन की नाबाद साझेदारी की.
अर्शदीप ने बताया प्लान
अर्शदीप सिंह ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ‘पहले ओवर में डीसी भाई (दीपक चाहर) ने लय तैयार की. हमें पता था कि पिच से काफी मदद मिली है. हमारा प्लान इसे आसान रखने और सही जगह पर गेंदबाजी करने का था. मैं तरोताजा हूं, एनसीए में अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा और उम्मीद है कि मैं आगे भी इस तरह का प्रदर्शन करूंगा.’
‘पहले ही सोचने लगा था’
अर्शदीप सिंह पहले ही सोचने लगे थे कि अगर वह मैन ऑफ द मैच चुने गए तो क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि अगर मुझे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिल जाए तो मैं क्या कहूं. इसे सोचते-सोचते थोड़ा उत्साहित हो गया. मैंने डेविड मिलर के विकेट का आनंद लिया क्योंकि मुझे लगा कि वह एक आउटस्विंगर की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन मैंने इसके बजाय एक इनस्विंगर फेंकी. उनका (महाराज) विकेट हासिल करने का भी सोचा था लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और योजना कुछ और हो सकती थी.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Scroll to Top