Arshdeep Singh likley to be ruled out of 4th Test India vs England Manchester Test | झटके पर झटका! कम नहीं हो रहीं टीम इंडिया की मुश्किलें, अब इस बुरी खबर ने गिल-गंभीर को दी टेंशन

admin

Arshdeep Singh likley to be ruled out of 4th Test India vs England Manchester Test | झटके पर झटका! कम नहीं हो रहीं टीम इंडिया की मुश्किलें, अब इस बुरी खबर ने गिल-गंभीर को दी टेंशन



India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लॉर्ड्स में चोटिल हुए ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने पर पहले से ही सस्पेंस है, अब टीम को एक और झटका लगा है. दरअसल, एक खबर आई है कि बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
इंडियंस एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप सिंह चोट के चलते चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रह सकते हैं. बता दें कि 26 साल के अर्शदीप सिंह को ट्रेनिंग नेट सेशन के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकते समय अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी. उनके हाथ पर टांके लगाए गए हैं और अब उनके खेलने की संभावना कम है. टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है आकाश दीप की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना होना, क्योंकि वह कमर में दर्द से जूझ रहे हैं. गौरतलब है कि आकाश दीप ने मैनचेस्टर रवाना होने से पहले भारतीय टीम द्वारा आयोजित नेट सेशन में गेंदबाजी नहीं की थी.
डेब्यू का नहीं मिला मौका
रिपोर्ट में बताया गया कि एक सूत्र ने कहा, ‘अर्शदीप के हाथ में टांके लगे हैं और संभवतः वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. भारतीय टीम देखेगी कि वह 5वें टेस्ट के लिए वह तैयार हैं या नहीं बता दें कि अर्शदीप को अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट किसी तेज गेंदबाज को आराम देता है, तो वह डेब्यू की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि, अब उनकी चोट के चलते मौजूदा सीरीज में डेब्यू मुश्किल लग रहा है.
टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने अर्शदीप की चोट को लेकर कहा था, ‘अर्शदीप ने गेंदबाजी करते हुए एक गेंद पकड़ी. इस दौरान वह चोटिल हो गए. साई (सुदर्शन) ने एक गेंद मारी और उसे रोकने की कोशिश में अर्शदीप के हाथ में कट लग गया. इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है. जाहिर है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा.’
आकाशदीप भी पूरी तरह फिट नहीं
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए थे. टीम के फिजियो उनके साथ थे, लेकिन यह तेज गेंदबाज कमर में दिक्कत महसूस करता नजर आया. 28 साल के इस गेंदबाज को चोटों का इतिहास रहा है, जिसके कारण वह 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और 2025 के आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. ड्रेसिंग रूम में इलाज के बाद यह तेज गेंदबाज मैदान पर लौट जरूर लौट आया, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी.
पंत के खेलने पर भी सस्पेंस
मेहमान टीम पहले से ही विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर चिंतित है. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की लेग साइड की ओर जाती गेंद को पकड़ने की कोशिश में उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी. पंत असहनीय दर्द से में दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने मुकाबले में कीपिंग नहीं की. हालांकि, वह बैटिंग के लिए उतरे थे. उनके चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.



Source link