IPL 2023 Lucknow Super Giants: आईपीएल (IPL 2023) में आज (15 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB vs DC 2023) के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच होगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से एक तेज गेंदबाज बाहर हो गया है और रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 से अचानक बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मयंक यादव (Mayank Yadav) की जगह लखनऊ ने अर्पित गुलेरिया (Arpit Guleria) को टीम में शामिल किया है. अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब वह सर्विसेज के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं.
IPL 2023 में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने इस सीजन में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को तीन में जीत का सामना किया है और सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, अर्पित गुलेरिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

