Arjun Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की टीम को छोड़ने के लिए तैयार हैं और पूरी संभावना है कि वह अगले घरेलू सीजन में गोवा की तरफ से खेल सकते हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. उन्होंने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दो मैच खेले थे.
अर्जुन तेंदुलकर के इस फैसले ने मचाई सनसनी
पता चला है कि जूनियर तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने के लिए आवेदन किया है. एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने बयान में कहा, ‘अर्जुन के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना महत्वपूर्ण है. हमारा मानना है की दूसरी जगह से खेलने पर अर्जुन को अधिक प्रतिस्पर्धी मैच खेलने का मौका मिलेगा. वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरुआत कर रहा है.’
मुंबई की टीम को छोड़ने की तैयारी
अर्जुन तेंदुलकर ने तीन सीजन पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से दो मैच खेले थे. उस समय वह मुंबई की सीमित ओवरों की संभावित टीम में भी शामिल थे. अर्जुन के लिए सबसे बड़ी निराशा यह रही उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिले बिना इस सीजन में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया.
अब इस टीम में किया जाएगा शामिल
गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि राज्य के संभावित खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जा सकता है. जीसीए अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने कहा, ‘हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं. इसलिए हमने अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. हम सत्र से पहले सीमित ओवरों के अभ्यास मैच खेलेंगे और वह इन मैचों में खेलेगा. चयनकर्ता इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला करेंगे.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
JMM to review alliance with Congress, RJD in Jharkhand following Bihar Assembly elections
Later, JMM decided not to contest the assembly elections in Bihar, claiming that the decision was taken in…

