Arjun Tendulkar, Deodhar Trophy-2023: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के फैंस के लिए खुशखबरी है. आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अर्जुन अब सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में जुटे हैं. इसी बीच उन्हें टीम में जगह दी गई है.
पेसर्स पर क्रिकेट जगत की नजरें
देवधर ट्रॉफी की 4 साल के बाद सोमवार को जब वापसी होगी तो भारतीय क्रिकेट जगत की नजरें उन तेज गेंदबाजों पर होगी जो आने वाले समय में वाइट-बॉल फॉर्मेट की राष्ट्रीय और ‘ए’ टीमों में अपनी जगह पक्की कर सकें. अगले 11 दिनों में साउथ जोन, नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के सेलेक्टर्स को प्रभावित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे. शीर्ष स्तर के इस लिस्ट ए टूर्नामेंट के इस सीजन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चार साल के बाद इसकी वापसी हो रही है.
बुमराह और शमी के ऑप्शन कौन?
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के बाद बदलाव के दौर से गुजरेगी और ऐसे में टीम को मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऑप्शंस की जरूरत होगी. इन अनुभवी खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को भी देखते हुए टीम को युवा तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. पिछले कुछ समय में कर्नाटक के विद्वत कावेरप्पा और वैसाख विजयकुमार की जोड़ी ने काफी प्रभावित किया है. दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में दक्षिण क्षेत्र की ओर से खेलते हुए इन तेज गेंदबाजों ने असाधारण प्रदर्शन किया. दोनों ने इन दो मैचों में 24 विकेट लिए और अब इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे.
अर्जुन तेंदुलकर को मिली जगह
आकाश मधवाल भले ही 29 वर्ष के हों लेकिन उत्तराखंड के इस पेसर ने आईपीएल-2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. घरेलू स्तर पर गोवा का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulka) साउथ जोन के लिए खेलेंगे. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज कुछ अच्छे प्रदर्शन के साथ खुद को साबित करना चाहेगा. निकिन जोस, हर्षित राणा, निशांत सिंधू और बी साई सुदर्शन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जो फिलहाल इमर्जिंग एशिया कप का हिस्सा थे.
Community body in Rajasthan bars daughters, daughters-in-law from using smartphones in 15 villages
JAIPUR: A local community body in Rajasthan’s Jalore district has imposed a controversial ban on the use of…

