Sports

arjun tendulkar perfect yorker deliveries in mumbai indians traning camp video viral on social media | WATCH: अर्जुन तेंदुलकर की ‘पंजातोड़’ यॉर्कर पर चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज, वायरल हो रहा वीडियो



Arjun Tendulkar yorker video: मुंबई इंडिया के तेज गेंदबाज और महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर एक से एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकते नजर आ रहे हैं, जिसके सामना करते हुए बल्लेबाज घुटनों पर आ गया. दरअसल, यह वीडियो आगामी आईपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियन के ट्रेनिंग कैंप का है. सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर भी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
अर्जुन की ‘पंजातोड़’ यॉर्कर
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर बैक टू बैक यॉर्कर फेंकते नजर आ रहे हैं. उनकी लाइन और लेंथ इतनी सटीक है कि बल्लेबाज एक गेंद पर घुटनों पर आ जाता है. कहने का मतलब बल्लेबाज के पास घातक यॉर्कर का कोई जवाब नहीं होता. उनके इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीमआईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ होने वाले मुकाबले से करेगी.

पिछले सीजन हुआ था डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल डेब्यू 2023 में हुआ था. हालांकि, 24 साल के अर्जुन को इस सीजन में 4 ही मैच खेलने का मौका मिला था. इन मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट झटके थे. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं. वहीं, लिस्ट-ए में भी उन्होंने इतने ही विकेट 15 मैच खेलकर झटके हैं.
मुंबई इंडियंस का IPL 2024 के लिए स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, ईशान किशन, रोहित शर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, दिलशान मदुशंका, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top