RR vs MI: आईपीएल का 1000वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं दिया. इसके बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि वह आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अब नहीं खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर?
आईपीएल के इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई. हालांकि, उन्हें सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल जरूर किया गया. उन्हें प्लेइंग-11 में ना चुने जाने के बाद से लोगों का ये मानना है कि अब उन्हें आने वाले मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि, इसको लेकर अभी टीम मैनेजमेंट ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है. आने वाले मैचों में ही यह पता चलेगा कि अर्जुन को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं.
केकेआर के खिलाफ किया था डेब्यू
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इसी आईपीएल सीजन में 16 अप्रैल को खेले गए केकेआर के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं. इन चारों मैच में अर्जुन को कप्तान रोहित ने मैच का पहला ओवर डालने का मौका दिया. अर्जुन ने कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 1-1 विकेट लिए थे.
एक ओवर में लुटा दिए थे 31 रन
अर्जुन तेंदलुकर ने 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 1 ओवर में 31 रन लुटा दिए थे. इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. यह आईपीएल का उनका सिर्फ तीसरा ही मैच था. अब वह उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. अर्जुन ने इस मैच में 3 ओवर डाले और 48 रन देकर 1 विकेट लिया था.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

