Arjun Tendulkar, Emerging Asia Cup Probables : युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की किस्मत बहुत जल्द खुल सकती है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sacin Tendulkar) के बेटे अर्जुन सीनियर टीम में जगह बनाने की राह पर हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
BCCI ने भेजा बुलावाअर्जुन तेंदुलकर को बहुत जल्द भारत की सीनियर टीम में एंट्री मिल सकती है. उन्हें इमर्जिंग एशिया कप (अंडर-23) के लिए टीम के संभावितों में शामिल किया गया है. आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) से इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में डेब्यू करने वाले अर्जुन को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के लिए बुलाया है.
20 खिलाड़ियों को मौका
अर्जुन समेत 20 युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बेंगलुरु में होने वाले एनसीए कैंप में बुलाया है. बोर्ड एलीट स्तर पर बहुत जल्द खेलने को तैयार प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में लगा है. इसी कड़ी में ये फैसला किया गया है. बोर्ड ने इन सभी को एनसीए (National Cricket Academy) में 3 सप्ताह तक चलने वाले कैंप के लिए बुलावा भेजा है. अर्जुन को सीनियर सेलेक्शन कमिटी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे शिव सुंदर दास के नेतृत्व वाली समिति ने कैंप के लिए चुना.
गोवा के लिए किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू
23 साल के अर्जुन ने हाल में गोवा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू किया था. वह आईपीएल के पिछले सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेले, जो उनका पहला सीजन रहा. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में कहा, ‘साल के आखिर में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर-23) होना है, बोर्ड को होनहार युवा खिलाड़ियों की तलाश है. ऑलराउंडर्स का कैंप एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर फॉर्मेट में प्रतिभावान क्रिकेटर खोज सकें.’
चेतन सकारिया को भी मौका
अधिकारी ने आगे कहा कि कैंप का मकसद इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करना है. युवा पेसर चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा और दिविज मेहरा जैसे युवा खिलाड़ी भी कैंप में शामिल हैं. बता दें कि हर्षित राणा को सीनियर टीम में नेट बॉलर के तौर पर भी चुना गया था.
Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
BETTIAH/MADHUBANI: Union Home Minister Amit Shah on Thursday addressed election rallies in Bettiah, Motihari and Madhubani as 18…

