Sports

arjun award winner indian hockey player varun kumar accused of raping a minor girl case filed | Indian Hockey: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, अर्जुन अवॉर्डी भारतीय हॉकी प्लेयर पर हुआ केस



Varun Kumar, Indian Hockey: भारतीय हॉकी खिलाड़ी वरूण कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act– POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक महिला ने उन पर शादी का वादा करके कथित तौर पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक विमान कंपनी में काम करने वाली लड़की ने दावा किया कि वह 2018 में जब अर्जुन पुरस्कार विजेता वरूण के संपर्क में आई तो 17 साल की थी. उस समय वरूण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) केंद्र में ट्रेनिंग कर रहा था. 
FIR हुई दर्जफर्स्ट इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट (FIR) में लड़की ने आरोप लगाया है कि वरूण ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे संपर्क किया और मिलने के का दबाव डाला. वह मिलने के लिए मैसेज करता रहा, लेकिन जब लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने लड़की के मित्रों को उसे मुलाकात के लिए मनाने को कहा. मुलाकात करने पर वरूण ने कहा कि वह उसे पसंद करता है. वे मित्र बने रहे और धीरे-धीरे उनके बीच रिश्ता बन गया. जुलाई 2019 में फ्यूचर के बारे में बात करने का हवाला देकर वह महिला को बेंगलुरू के जयनगर के होटल में ले गया और वह नाबालिग है, यह जानते हुए भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लड़की ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने शादी करने का वादा किया. 
शादी के बहाने किया घिनौना काम
एफआईआर में कहा गया, ‘उसने उस (वरूण) पर शादी के बहाने उसके साथ पांच साल के लंबे रिश्ते के दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया.’ बाद में वरूण ने दूरी बनानी शुरू कर दी और लड़की के कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. उसने धमकी भी दी कि अगर उसने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. एफआईआर के मुताबिक लड़की ने वरूण पर धोखा देने का भी आरोप लगाया. 
पुलिस ने दी जानकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लड़की की शिकायत के आधार पर हमने सोमवार को हॉकी खिलाड़ी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act– POCSO) की उचित धारा और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया है.’ 
2017 में हुआ थे डेब्यू
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले वरूण ने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने वरूण को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी. वह 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. 2021 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित वरुण को हाल ही में पंजाब पुलिस में डीएसपी के रूप में प्रमोशन मिला था.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top