Uttar Pradesh

अप्रैल में शादी, अक्टूबर में कत्ल, मांग में सिंदूर भरने वाले पति ने बेडरूम में ही दफना दी पत्नी की लाश



हाइलाइट्सहत्या की ये वारदात यूपी के आजमगढ़ की हैघटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैंपुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी हैआजमगढ़. 6 महीने पहले जब अनीता की शादी हुई तो उसके घरवालों ने भी नहीं सोचा था कि बेटी को इस तरीके से मार दिया जाएगा लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही जिसे जानकर पुलिस हो या पड़ोसी, हर कोई दंग रह गया. मामला यूपी के आजमगढ़ जिला से जुड़ा है जहां नवविवाहिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक दहेज में बाइक नहीं देने के कारण विवाहिता की हत्या की गई और इस वारदात को उसे पति और ससुर ने ही मिलकर अंजाम दिया और इसके बाद दोनों ने शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. अनीता की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव की है. अनीता के भाई हरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुर गुलाब और पति सूरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

घटना बाद से ही आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. हरेंद्र ने बताया कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर अक्सर मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं की जा सकती थी. कुछ कर्ज लेकर अपने पास से जमा कर 40 हजार रुपये बहन के ससुराल वालों को दिया गया था, लेकिन फिर भी उनका मन नहीं भरा. वो अक्सर मेरी बहन को मारते-पीटते थे.

पड़ोसियों ने बताया कि जब उसकी पिटाई की जा रही थी तो हम लोग हिम्मत जुटाकर भी उसे बचाने नहीं जा सके. पूर्व में जब उसके साथ मारपीट की गई थी और बीच-बचाव करने गए तो उन लोगों द्वारा छेड़खानी का मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई थी, इतना ही नहीं मामला थाने तक भी पहुंच गया था. ग्रामीणों ने बताया कि सूरज की शादी रौनापार थाना क्षेत्र में तय हुई थी. शादी के दो महीने पहले ही अनीता को भगा लाया और बुढ़ऊ बाबा मंदिर पर शादी किया था,  इसके बाद वह पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे.
.Tags: Azamgarh crime news, Azamgarh news, UP news, Wife murderFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 23:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top