Health

Apple Benefits Amazing benefits of eating apple seb khane ke fayde brmp | Apple Benefits: रोज इस समय खाना शुरू करें 1 सेब, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए 10 जबरदस्त फायदे



Apple Benefits: आज हम आपके लिए सेब के फायदे लेकर आए हैं. यह एख ऐसा फल है, जोआपकी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी है. यह भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. अपने बेहतरीन गुणों के कारण इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. जानिए इसके जबरदस्त लाभ..
सेहत के लिए फायदेमंद सेब (Benefits of eating apple)डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो सेब में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में नई कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं. डायबिटीज के खतरों को कम करने में सेब बेहद लाभकारी होता है. साथ ही यह आपके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है.
सेब खाने के 10 जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of eating apple)
सेब का नियमित सेवन करने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है.
सेब के नियमित सेवन से टाइप-2 मधुमेह होने का खतरा कम हो जाता है.
सेब में भरपूर मात्रा में डाइट्री फाइबर्स पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को सही रखने में मददगार होते हैं.
कब्ज और गैस की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए सेब का सेवन लाभकारी हो सकता है.
किडनी स्टोन की समस्या से बचने के लिए आप रोजाना सुबह सेब का सेवन कर सकते हैं.
सेब के सेवन से बढ़ती उम्र की वजह से मस्ति‍ष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने में मिलती है.
सेब में फाइबर होता है, जो दांतों को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद करता है.
सेब का सेवन दिल के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे कब्ज की समस्या भी नहीं होती है.
वजन को नियंत्रित करने के लिए भी सेब का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है.
सुबह रोजाना सेब का सेनम करने से चेहरे पर मौजूद सफेद दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है.
सेब खाने का सही समय (best time to eat apple)सेब किसी भी समय खाया जा सकता है. अगर सुबह के समय आप सेब का सेवन करते हैं, तो इससे आपको अधिक लाभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेब में फाइबर और पेक्टिन भरपूर रूप से मौजूद होता है. इसलिए अगर रात के वक्त इसका सेवन करते हैं तो इसे पचाने में परेशानी हो सकती है. इसलिए सुबह के वक्त इसका सेवन आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है. 
Shavasana Benefits: शांत जगह लेटकर करें ये 1 आसन, दूर होंगी ये समस्याएं, जानिए जबरदस्त लाभ
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top