Sports

अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, जल्द हो सकती है टीम से छुट्टी



नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन की सारी हदें पार कर दीं, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के बारे में सोचने के लिए मजबूर है. जल्द ही इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से छुट्टी भी हो सकती है, क्योंकि अब भारतीय टीम के पास बहुत से प्लेयर्स के ऑप्शन हैं. इस खिलाड़ी का एक मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन रहता है जबकि दूसरे मैच में ये क्रिकेटर फ्लॉप हो जाता है.   
अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन करते हैं तो अगले ही मैच में फ्लॉप हो जाते हैं. एक दिन वह तूफानी पारी खेलते हैं, फिर अगले दिन ऐसा शॉट खेलते हैं जो सबको हैरान कर देता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन वनडे मैचों में ऋषभ पंत 85 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 11, 18 और 56 की पारियां खेलीं. टी20 सीरीज के पहले मैच में भी ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद वनडे और टी20 टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल वनडे और टी20 टीम में ऋषभ पंत की जगह 2 विकेटकीपर ले सकते हैं.  
1. केएल राहुल
केएल राहुल को अगर वनडे और टी20 टीम में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. राहुल अगर वनडे और टी20 टीम में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. केएल राहुल वनडे और टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर वनडे और टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.
टीम इंडिया में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी के बाद लखनऊ टीम का भी कप्तान बनने का मौका मिला. टीम इंडिया में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूला सफल होने के बाद ऋषभ पंत के लिए वनडे और टी20 की राह मुश्किल हो सकती है. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.  
2. ईशान किशन
बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद वनडे और टी20 टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन मौजूद हैं. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 61 IPL मैचों में 1452 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक भी जमाए हैं.
ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2805 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 76 मैचों में 2609 रन बनाए हैं. इसमें ईशान ने 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top