अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: जिन लोगों ने भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की अलग-अलग योजनाओं में संपत्ति ली है, उसकी रजिस्ट्री के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जाकर लोग सीधे तौर पर अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकते हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की सभी आवासीय और व्यवसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण भवन में पांच दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2023 तक विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जाएगा. शिविर के शुरूआती 10 दिनों में एलडीए के सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी बारादरी लाॅन में बैठकर निबंधन के दस्तावेज तैयार कराएंगे और शिविर के अंतिम पांच दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी कैम्प में उपस्थित होकर रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे.

रजिस्ट्री करा सकते हैं

प्राधिकरण की अध्यक्ष और मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया है. बैठक के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कुल 11,270 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री होनी बाकी है, जिनमें से रजिस्ट्री के 893 मामले प्रक्रियाधीन हैं. इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित कि जिन आवंटियों द्वारा पूरा पैसा जमा किया जा चुका है, उनकी अलग से सूची बना ली जाए और ऐसे आवंटियों को विशेष निबंधन शिविर में आमंत्रित करके रजिस्ट्री की कार्यवाही निष्पादित करायी जाए.

रिमाइंडर नोटिस भेजा जाएगा

मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने धनराशि जमा नहीं की है उन्हें रिमाइंडर नोटिस भेजा जाए. मण्डलायुक्त ने कहा कि वह 22 दिसम्बर 2023 को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठकर रजिस्ट्री के लंबित प्रकरणों की सुनवायी करेंगी. अगर उस दौरान ऐसा कोई प्रकरण सामने आया जिसमें रजिस्ट्री की कार्यवाही बेवजह लंबित रखी गयी है तो सम्बंधित कर्मचारी के साथ-साथ अधिकारी की भी जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री की सभी प्रचलित फाइलों को गूगल स्प्रेड शीट पर अपलोड किया जाए, जिससे कि फाइल को तुरंत ट्रैक करके सम्बंधित की जवाबदेही निर्धारित की जा सके.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 21:10 IST



Source link