Sports

अपने ही देश में बुरी तरह शर्मसार हुआ पाकिस्तान, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ| Hindi News



Karachi Test: इंग्लैंड ने मंगलवार को कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड ने सुबह जब अपनी पारी शुरू की तो उसे जीत के लिए केवल 55 रन की दरकार थी. उसने 38 मिनट में ही अपना स्कोर दो विकेट पर 170 रन पर पहुंचा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान को अपनी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
अपने ही देश में बुरी तरह शर्मसार हुआ पाकिस्तान
इंग्लैंड के 18 वर्षीय रेहान अहमद (48 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 रन पर आउट हो गया था और उसने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था. बेन डकेट ने 50 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और वहां 78 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से इंग्लैंड ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन से भी अधिक का समय शेष रहते हुए जीत दर्ज की.
इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट हासिल कर देते, लेकिन जब इंग्लैंड लक्ष्य से 19 रन दूर था तब आगा सलमान ने उनकी गेंद पर स्टोक्स का मुश्किल के छोड़ दिया था. इंग्लैंड ने रावलपिंडी की सपाट पिच पर पहला टेस्ट मैच 74 रन से जीता था जबकि मुल्तान में दूसरा टेस्ट उसने 24 रन से जीत कर अजेय बढ़त हासिल की थी.
पिछले 15 वर्षों में पहली हार
कराची नेशनल स्टेडियम को पाकिस्तान का किला माना जाता है, लेकिन रेहान बट ने तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करके इसमें सेंध लगाई जबकि जॉक क्राउली (41) ने डकेट के साथ मिलकर तेजतर्रार शुरुआत की और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 112 रन तक पहुंचाया. कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए 45 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की यह केवल तीसरी और पिछले 15 वर्षों में पहली हार है. 
22 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा पाकिस्तान 
इंग्लैंड पहली टीम था जिसने 2000 में पाकिस्तान को यहां टेस्ट मैच में हराया था. इसके सात साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने नेशनल स्टेडियम में जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर लगातार चौथा टेस्ट मैच गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पराजित करके 1-0 से सीरीज जीती थी.
सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 354 रन बनाकर पहली पारी में 50 रन की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड ने अपने आक्रामक रवैये के कारण इस सीरीज में क्लीनस्वीप किया. उसके बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने तीनों टेस्ट मैच में शतक जमाए. उन्होंने तीन मैचों में 468 रन बनाए तथा उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
(Source Credit – PTI)



Source link

You Missed

Students’ Complaints Yield Rs 20-L Funds
Top StoriesSep 21, 2025

विद्यार्थियों की शिकायतें 20 लाख रुपये की फंडिंग का कारण बनीं

हैदराबाद: लाल बाजार सरकारी लड़कियों के स्कूल, सिकंदराबाद कैंटोनमेंट में पढ़ने वाली छात्राओं की शिकायतों के कारण, विधायक…

भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ हासिल नहीं होगा, J&K के डिप्टी CM ने क्यों कहा ऐसा?
Uttar PradeshSep 21, 2025

प्लासियो मॉल में विवाद से मची अफरातफरी, गार्ड को लगी गोली, बाउंसरों ने युवकों-युवती को पीटा, केस दर्ज

लखनऊ के प्लासियो मॉल में शुक्रवार देर रात एक गंभीर घटना हुई. टॉनिक क्लब में मामूली विवाद ने…

Outbreak of Diseases Among Buffaloes in East Godavari Village Controlled
Top StoriesSep 21, 2025

पूर्व गोदावरी जिले के गांव में बैलों में बीमारियों का प्रकोप नियंत्रित किया गया है

काकिनाडा: वेटरनरी बायोलॉजिकल्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट (वीबीआरआई) ने पेड़देवम गांव में टाल्लपुड़ी मंडल के पूर्वी गोदावरी जिले में…

Scroll to Top