Sports

अपने ही भाई की गेंद पर विकेट गंवा बैठे हार्दिक पांड्या, फिर पत्नी के रिएक्शन ने मचाई सनसनी



नई दिल्ली: IPL 2022 में सोमवार को गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने ही भाई क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए, जो उनकी विरोधी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे. मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक साथ खेलने वाले ये दो भाई पहली बार में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. आईपीएल 2022 में सोमवार को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स मैच में दोनों भाईयों की आपस में टक्कर देखने को मिली. हार्दिक पांड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर किए, तब क्रुणाल पांड्या को उनकी गेंदबाजी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन क्रुणाल पांड्या के स्पिनर के सामने हार्दिक पांड्या को बल्‍लेबाजी जरूर करना पड़ी.
अपने ही भाई की गेंद पर विकेट गंवा बैठे हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे, तब गुजरात टाइटंस की टीम 15/2 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी. हार्दिक पांड्या ने मैथ्‍यू वेड के साथ पारी संवारने का प्रयास किया. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या को गेंद थमाई. क्रुणाल पांड्या के स्‍पेल के दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने शानदार चौका जमाया. हालांकि, इस लड़ाई में जीत क्रुणाल पांड्या की हुई जब अपने स्‍पेल के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने हार्दिक पांड्या को आउट किया.
फिर पत्नी के रिएक्शन ने मचाई सनसनी
हार्दिक पांड्या और मैथ्‍यू वेड जब क्रीज पर थे, तब रन रेट का दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में हार्दिक ने क्रुणाल की गेंद पर लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया. मगर उनकी टाइमिंग अच्‍छी नहीं रही और लांग ऑफ पर मनीष पांडे ने आसान कैच पकड़ा. जहां हार्दिक पांड्या निराश दिखे, वहीं क्रुणाल ने उनके विकेट का जश्‍न नहीं मनाया और अपने मुंह पर हाथ रखकर हल्‍का सा मुस्‍कुराए. जबकि सबसे दिलचस्प नजारा स्टैंड्स में देखने को मिला जहां हार्दिक की पत्नी नताशा मौजूद थीं, वो असमंजस में नजर आईं. हार्दिक ने 28 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 33 रन बनाए.

मैच के बाद पांड्या ने कही ये बात 
मैच के बाद हार्दिक पांड्या से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि विकेट खोना निराशाजनक तो था, लेकिन बाद में जीत मिली जिससे राहत मिल गई. उन्होंने कहा कि परिवार में सब खुश ही होंगे क्योंकि एक भाई को विकेट मिला, तो दूसरे को जीत. हार्दिक को आउट कर क्रुणाल ने किसी तरह की खुशी नहीं मनाई, बल्कि वह एक तरह से उदास दिखे. हार्दिक 28 गेंदों में 33 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए. वह छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top