Sports

अपना कैच छुड़वाने के लिए जानबूझकर खिलाड़ी को मारा धक्का! अब वेड ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा| Hindi News



England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पिछले हफ्ते पर्थ में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच पकड़ने के दौरान धक्का मार दिया था. इस बड़े विवाद को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपना रिएक्शन दिया है.
कैच छुड़वाने के लिए जानबूझकर खिलाड़ी को मारा धक्का!
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को कैच पकड़ने के दौरान बाधा पहुंचाने की बात स्वीकार की और कहा कि अगर विरोधी टीम अपील करती तो वह खुशी से मैदान से बाहर चले जाते. उस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज वेड ने गेंद को हवा में खेला और फिर अपने हाथ खोल दिए जिससे कि वुड अपनी ही गेंद पर कैच नहीं लपक पाएं या रन आउट नहीं कर पाएं.
अब वेड ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा
वेड ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने जब रीप्ले देखा तो उन्हें अपनी गलती समझ आई. ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ के ‘द अनप्लेयेबल पोडकास्ट’ ने वेड के हवाले से कहा, ‘जब मैंने मैच के बाद इसे देखा तो काफी बुरा लग रहा था. यह इस तरह की चीज थी जो काफी तेजी से हो जाती है.’
मैं हैरान था
वेड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैं मैदान से जा रहा था तो (टीम के साथी) केन रिचर्डसन ने कहा, ‘तुमने असल में उसे धक्का दिया’ मैं हैरान था. मैंने कहा, ‘नहीं मैंने ऐसा नहीं किया’ और फिर मैंने रीप्ले देखा और मुझे लगा कि हां, मैंने ऐसा किया.’
मुझे नहीं पता था कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं
वेड ने कहा, ‘शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं. यह मेरे सिर में लगी, मैं रन के लिए दौड़ पड़ा, डेवी (डेविड वॉर्नर) ने मुझे वापस भेज दिया, मैं पलटा और मैंने प्वाइंट पर खड़े खिलाड़ी को भागकर आते हुए देखा.’ वेड ने कहा, ‘इसके बाद मुझे नहीं पता कि मैं रन आउट होने वाला था या गेंद कहां थी. सारी चीजें इसी तरह हुईं. इंग्लैंड की टीम ने अपील नहीं की लेकिन वेड ने कहा कि अगर वे ऐसा करते तो वह विरोध नहीं करते.
(Source – PTI)



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top