Last Updated:January 22, 2026, 14:13 ISTAparna Yadav Statement on Divorce : अपर्णा यादव ने इस बयान से साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में पीछे हटने वाली नहीं हैं. उनका कहना है कि निजी जीवन को हथियार बनाकर सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह सच्चाई और आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना करेंगी. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही पूरा सच सामने आएगा और अफवाहों की राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिलेगा.अपर्णा यादव को तलाक मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने तलाक देने का ऐलान किया था. लखनऊ: पति प्रतीक यादव की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठे तलाक के कयासों के बीच BJP नेता और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहली बार खुलकर सामने आई हैं. पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने साफ कहा कि उनके वैवाहिक रिश्ते को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे हकीकत से कोसों दूर हैं. अपर्णा यादव का कहना है कि उनके और उनके पति के बीच कोई असामान्य स्थिति नहीं है, बल्कि कुछ लोग जानबूझकर उनके निजी जीवन को विवाद में घसीट रहे हैं.
अपर्णा यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे पारिवारिक रिश्तों में तनाव पैदा हो और मानसिक दबाव बढ़े. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि रिश्ते मजबूती के साथ आगे बढ़ें. जब कोई महिला अपने विचारों पर डटी रहती है और दबाव में झुकने से इनकार करती है तो उसे बदनाम करने का रास्ता अपनाया जाता है. उनके मुताबिक यह पूरा मामला केवल निजी नहीं है, बल्कि इसके पीछे सामाजिक और राजनीतिक दोनों तरह की मंशा छिपी हुई है.
डरने वाली नहीं हूं- अपर्णाउन्होंने कहा कि लगातार सक्रिय रहने और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने की वजह से वह कुछ ताकतों को असहज कर रही हैं. यही कारण है कि उनके खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म किया जा रहा है. अपर्णा यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह मजबूत हैं और किसी भी तरह की धमकी, दबाव या बदनामी की राजनीति से डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अफवाहें फैलाकर उन्हें कमजोर समझने वाले लोग भ्रम में हैं.
अपर्णा यादव ने यह संकेत भी दिए कि इस पूरे विवाद को खड़ा करने वालों की पहचान उन्हें हो चुकी है. हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिए, लेकिन कहा कि समय आने पर सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी. उनका कहना है कि सच को ज्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता और सही वक्त पर हर चेहरा बेनकाब होगा.
केजीएमयू धर्मांतरण मामले के बाद बदला माहौलअपर्णा यादव ने बातचीत में केजीएमयू धर्मांतरण केस का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता के समर्थन में खुलकर सामने आने और महिला आयोग में बयान दर्ज कराने के बाद से उनके खिलाफ माहौल बनना शुरू हुआ. इसके अलावा मुंबई चुनावों में उनकी सक्रिय भागीदारी और पार्टी को मिली बड़ी सफलता के बाद विरोधियों की बेचैनी और बढ़ गई. उनका मानना है कि राजनीतिक मजबूती और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट रुख कई लोगों को खटकता है, जिसके चलते ऐसे विवाद खड़े किए जा रहे हैं.
पति की पोस्ट से मचा था सियासी और सोशल मीडिया बवालबता दें कि यह पूरा मामला तब सुर्खियों में आया, जब प्रतीक यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपर्णा यादव से अलग होने और तलाक देने की बात कही. पोस्ट में उन्होंने अपर्णा पर परिवार को तोड़ने और केवल प्रसिद्धि व प्रभाव के पीछे भागने जैसे आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति खराब होने की बात भी कही थी. पोस्ट की भाषा तीखी होने के कारण यह कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक चर्चा का विषय बन गई.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 14:13 ISThomeuttar-pradeshअपर्णा यादव का तलाक पर बड़ा बयान- डरने वाली नहीं हूं, साजिशकर्ता पहचान लिए हैं

