Anya Shrubsole Announced Retirement: इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता आन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) ने प्रोफेशनल क्रिकट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शार्लेट एडवर्ड्स कप का फाइनल मैच जीतने के बाद आन्या श्रुबसोल ने संन्यास लेने का फैसला किया है. इस फाइनल मैच में उनकी टीम न ने फाइनल में द ब्लेज को हराकर खिताब जीता. तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले साल ही संन्यास ले लिया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस टूर्नामेंट में खेलेंगी अपना आखिरी मैचआन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) इस साल द हंड्रेड में हिस्सा लेंगी. वह इसी टूर्नामेंट में अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में की थी. आन्या श्रुबसोल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट के दौरान मुझे यह स्पष्ट हो गया था कि मेरा समय समाप्त हो गया है. मैंने खेलना जारी रखा क्योंकि मुझे वास्तव में खेलने में मजा आता है. मैं इस टीम के साथ पिछले कुछ सत्रों में खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं, क्योंकि वह एक असाधारण टीम और लोगों का एक असाधारण समूह हैं.’
2 बार वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा
श्रुबसोल (Anya Shrubsole) 2009 और 2017 में इंग्लैंड की वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा रहीं. साल 2017 में लॉर्ड्स पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह महिला वर्ल्ड कप 2022 में भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सदस्य थीं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेला था.
आन्या श्रुबसोल का इंटरनेशनल करियर
आन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट मैच में खेले, जिनमें 19 विकेट लिए. उन्होंने 86 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और 106 विकेट हासिल किए. इसके आन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) ने 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 102 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट आउट करना रहा.
HC sets aside dismissal of professor for consensual relationship with student
The commission concluded that Singh had committed gross misconduct by showing “special favour” to the student and engaging…

