Anushka Sharma Virat Kohli flying kiss romance after RCB victory over LSG went viral on social media | अनुष्का-विराट का ‘फ्लाइंग किस’ वाला रोमांस, RCB की जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

admin

Anushka Sharma Virat Kohli flying kiss romance after RCB victory over LSG went viral on social media | अनुष्का-विराट का 'फ्लाइंग किस' वाला रोमांस, RCB की जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल



Anushka Sharma Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया. टीम ने इस सीजन में सातवीं बार अपने विपक्षी को उसकी मेजबानी वाले होमग्राउंड पर हराया है. ऐसा आईपीएल में पहली बार हुआ है. इस जीत ने आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचा दिया और टीम अब क्वालिफायर-1 में 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. 30 मई को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा.
अनुष्का-कोहली का अंदाज
228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 54 रनों की पारी खेलकर नींव रखी. इसके बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 107 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद अनुष्का शर्मा को स्टैंड में जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. उन्होंने पति विराट को फ्लाइंग किस भी दी. कोहली ने उसी तरह उनके ऊपर प्यार लुटाया. नवाबों के शहर में दोनों का यह स्पेशल पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
 
I Hope When love finds me, it looks like this  ANUSHKA SHARMA  VIRAT KOHLI 
(Credit : @IPL)#RCBvsLSG pic.twitter.com/wojK0PIthX
— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) May 27, 2025
 
Virat Kohli give flying kiss to Anushka Sharma! 
– What a moment! #RCBvsLSG #LSGvsRCB #LSGvRCB #Qualifier1 #ViratKohli #Jiteshsharma #AnushkaSharma pic.twitter.com/EFDaMTbZSC
— Avanish Kumar (@avanishkumar_01) May 27, 2025
 
ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट…क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला
क्रुणाल के विराट का जोरदार जश्न
अनुष्का पूरे मैच के दौरान स्टैंड में मौजूद रहीं. उन्होंने आरसीबी की टीम का हौसला बढ़ाया. मैच के दौरान अलग-अलग मौकों पर उनके रिएक्शन बदलते रहे. फैंस इसे सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते रहे. जितेश शर्मा ने जब विजयी छक्का लगाया तो अनुष्का खुशी में सीट से उछल गईं और झूमने लगीं. विराट ने डगआउट में क्रुणाल पांड्या के साथ जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने मैदान में जाकर जितेश और मयंक को गले लगाया.
 
They are pumped up &@RCBTweets enter the  with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 
Scorecard  https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
 
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट
पंत का शतक बेकार, जितेश ने पलटी बाजी
पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत के 61 गेंदों में नाबाद 118 और मिचेल मार्श के 37 गेंदों में 67 रनों की बदौलत 227 रन पर तीन विकेट बनाए. पंत ने सिर्फ 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 30 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद जितेश शर्मा (33 गेंदों में 85 रन) और मयंक अग्रवाल (23 गेंदों में 41 रन) ने टीम को जीत दिला दी.




Source link