Anushka sledges Virat Kohli: आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने बेहद ही घातक बल्लेबाजी की. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हर बार की तरह इस बार भी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. विराट कोहली आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं, जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी. इस बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का विराट को स्लेज करती नजर आ रही हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अनुष्का ने किया विराट को ‘स्लेज’
इन दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, यह वीडियो आईपीएल के बीच बैंगलोर में हुए एक इवेंट की .है जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती भी की थी. वहां, अनुष्का शर्मा को विराट कोहली को स्लेज करने के लिए कहा गया अनुष्का भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने विराट को स्लेज किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का कहती हैं कम-ऑन विराट आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बना लो. इतना कहते ही वह विराट को गले लगा लेती हैं और दोनों हंसने लगते हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2023
विराट ने भी दिया मजेदार जवाब
अनुष्का के स्लेज करने के बाद विराट कोहली ने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जितने तुम्हारी टीम ने जून-जुलाई में रन नहीं बनाए होंगे. उतने मैंने मैच खेले हैं. इसके बाद वहां बैठे सभी ऑडियंस भी हंसने लगते हैं. ऐसे ही कई सारे टास्क अनुष्का को दिए गए और दोनों ने जमकर मस्ती की. अनुष्का ने विराट कोहली के मैदान में सेलिब्रेट करने की भी एक्टिंग की. उन्होंने कहा कि कभी-कभी विराट इतना खुश हो जाते हैं जितना गेंदबाज भी विकेट लेने के बाद नहीं होता.
IPL 2023 में विराट की घातक बल्लेबाजी
बता दें कि विराट कोहली इस समय खतरनाक फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बेहद ही घातक बल्लेबाजी की. खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में 639 रन निकले, जिसमें 6 अर्धशतक और दो शतक शामिल थे. कोहली ने इस सीजन में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में एंट्री नहीं ले पाई.
Bombay HC, local courts and banks in Mumbai, Nagpur get bomb threat mails, turn out to be hoax
Speaking about the incident in Andheri, advocate Ali Kaashif Khan said that he had come for a hearing…

