Entertainment

Anupama Spoiler Alert: will Anujs surprise Love letter bring a new twist in Anupamas life | Anupama की जिंदगी बदलेगा अनुज का ये सरप्राइज लैटर, क्या लिखी है दिल की बात!



नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) अब हर दर्शक के लिए खास होता जा रहा है. अनुपमा के बिजनेस वूमन बनने के बाद से इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. जहां बीते दिनों हमने देखा कि शराब के नशे में अनुपमा का दोस्त अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) उसके एक्स हसबैंड वनराज (Shudhanshu Pandey) के सामने अपने दिल की बात कह चुका है. वहीं अब आने वाले हफ्ते में अनुज अनुपमा को एक सप्राइज लैटर देने वाला है. 
अनुपमा को ‘क्वीन’ कहेगा अनुज  
आने वाले दिनों में अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है. शो की एक क्लिप सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुज ने अनुपमा के लिए कुछ ऐसा प्लान किया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. हम आने वाले दिनों में देखेंगे कि अनुज गोपी काका यानी GK के सामने कहेगा कि काश वह अनुपमा से सही समय पर अपने दिल की बात कह देता, तो उसकी जिंदगी फेयरीटेल की तरह होती, क्योंकि वह ऐसी जिंदगी डिजर्स करती थी, वह ‘क्वीन’ है.
क्या अनुज कह देगा दिल की बात!
इसके बाद अनुज और GK प्लान करके अनुपमा को अपने घर बुलाएंगे. इसके बाद जब अनुपमा वहां पहुंचेगी तो उसे टेबल पर एक लिफाफा रखा दिखेगा. लिफाफा काफी खूबसूरत होगा. लेकिन इतना ताम झाम देखकर अनुपमा के दिमाग में कुछ शक होगा. वहीं अनुज के चेहरे पर एक स्माइल है. वह अनुपमा से लैटर ओपन करने को बोलेगा. अब देखना ये होगा कि आखिर इस लैटर में ऐसा क्या लिखा है? क्या अनुज वाकई अनुपमा से अपने दिल की बात कहने वाला है? 
काव्या को छोड़ अनुपमा को मुंबई से वापस लाएगा वनराज
बता दें कि आज यानी शनिवार को आने वाले एपिसोड में हम देखने वाले हैं कि वनराज (Shudhanshu Pandey) अपनी पत्नी काव्या (Madalsa Sharma) को मुंबई में छोड़कर अनुपमा (Rupali Ganguli) को अहमदाबाद वापस ले आएगा. जबकि अभी अनुज (Gaurav Khanna) मुंबई में ही रुककर काम करेगा. ऐसे में अनुज और काव्या मुंबई में एक साथ होंगे, लेकिन दोनों के बीच क्या बात होगी ये तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि लालची काव्या इस मौके का फायदा भी उठा ही सकती है. 
राखी दवे से भी हुआ पंगा
दूसरी तरह अनुपमा की जिंदगी में उसकी समधन राखी दवे भी किसी तूफान की तरह खड़ी है. वह अब अनुपमा से बदला लेने की ठान चुकी है. क्योंकि अनुपमा उसके पैसे चुकाकर उसे घर से बाहर कर देती है. अपनी इस बेज्जिती के कारण राखी अब बदले की आग में जल रही है.
इसे भी पढ़ें: Mouni Roy के बदले रूप देख चौंक गए KRK, खूबसूरती पर कसा ऐसा तंज सुनकर एक्ट्रेस को लगेगा झटका!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
 



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top