Entertainment

Anupama Spoiler Alert anuj confesses his love for anupama in front of vanraj, anupama reaction is shocking | Anupama Spoiler Alert: वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन करेगा हैरान



नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका मिल ही गया है. दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं, लेकिन इस प्यार भरे पल में खलल पड़ने वाला है. वनराज की एक गलती सब खराब करने वाली है. 

वनराज को देख अनुपमा का होगा मूड खराब

अब तक आपने देखा अनुज और अनुपमा मुंबई में अपना अच्छा वक्त बिता रहे हैं. अनुपमा (Anupama) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं. वो नॉन स्टॉप हंसती है. अनुज और अनुपमा साहिल किनारे घूमते हैं, तभी दोनों के सामने वनराज और काव्या आते हैं. ऐसे में दोनों को बड़ा झटका लगता है. वनराज और काव्या भी जुहू बीच पहुंचते हैं. ऐसा क्यों और कैसे होता, ये जानकर आपको भी हैरानी होगी. अनुज (Anuj Kapadia), वनराज (Sudhanshu Pandey) को देखर ग्रीट करता है. वहीं अनुपमा पूछती है कि वो दोनों यहां क्या कर रहे हैं, जिस पर काव्या बताएगी कि वो अपने पुराने बॉस से मिलने आए हैं. वनराज, अनुपमा और अनुज को ताना मारता है कि जुहू बीच पर दोनों काम कर रहे हैं. इस बात को सुनकर अनुपमा गुस्सा जाती है और अनुज के साथ निकल जाती है.

वनराज करेगा ओछी हरकत

आगे एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj Kapadia) एक साथ पब जाएंगे. अनुपमा और अनुज तय करेंगे कि दोनों साथ में अच्छा गाना सुनेंगे और अच्छा खाना खाएंगे. इसी बीच वहां काव्या और वनराज भी पहुंच जाएंगे. काव्या और वनराज को वहां देखकर अनुपमा को जरा भी अच्छा नहीं लगेगा और वो दोनों को नजरअंदाज करेगी. इसी बीच अनुज कुछ ऐसा खा लेगा, जिसकी वजह से उसे खांसी आने लगेगी. अनुपमा तुरंत ही अपना देसी नुस्खा अपनाएगी और अनुज की पीठ थपथपाएगी ताकि उसकी खांसी बंद हो जाए. ऐसे ही अनुपमा, वनराज (Sudhanshu Pandey) के साथ भी किया करती थी. अनुज और अनुपमा को इस तरह से देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आएगा और उसे पुराने दिन भी याद आ जाएंगे. इसी बीच अनुज को एक फोन कॉल आएगी, वो अटेंड करने के लिए बाहर जाएगा तभी झल्लाया वनराज तुरंत ही अनुपमा से अटपटा सवाल कर बैठेगा. वो अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर कीचड़ उछालेगा. अनुपमा इस बात का करारा जवाब देगी. वनराज बताएगा कि उसे अनुज से जलन होगी. 

अनुज करेगा प्यार का ऐलान

अनुपमा (Anupama) वनराज (Sudhanshu Pandey) को राय देगी कि अपने और काव्या के रिश्ते पर ध्यान दे. ऐसे में वनराज को लगेगा कि वो वनराज को हमेशा के लिए खो दिया है. उसको अहसास होगा कि काव्या उससे जुड़ी हुई नहीं है. अनुपमा एक बार फिर वनराज को बताएगी कि उसके मन में वनराज के लिए कोई फीलिंग नहीं है. इसी बीच अनुज (Anuj Kapadia) लौटकर आएगा और अनुपमा के साथ बैठ जाएगा तभी वनराज, काव्या के साथ वहां से चला जाएगा. इस सबके बीच अनुज और वनराज गलती से कॉकटेल पी लेंगे. फिर दोनों नशे में खूब अजीब हरकते करने लगेंगे. दोनों नशे में एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे. अनुपमा-काव्या दोनों को संभालती दिखेंगी. वहीं अनुज और वनराज साथ में डांस करेंगे. इसी डांस के दौरान वनराज के सामने अनुज, अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करेगा. वनराज ये बात सुनते ही हैरान हो जाएगा और पूछेगा कि एक बार फिर बताना, जिस पर अनुज दोबारा अनुपमा के लिए अपने प्यार का ऐलान करेगा. इस सबसे अनुपमा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वो दोनों को नशे में देखकर गुस्सा होने वाली है. वहीं काव्या भी कुछ समझ नहीं पाएगी. आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है, होश में आने के बाद सभी का रिएक्शन देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें: KBC13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर खामोश हो गए महानायक

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

BJP MP Ravi Shankar Prasad
Top StoriesOct 28, 2025

BJP MP Ravi Shankar Prasad

Patna Sahib MP Prasad said he listened to the RJD leader’s manifesto and wondered if it belonged to…

President Droupadi Murmu to take a sortie in Rafale Fighter on October 29
Top StoriesOct 28, 2025

राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू 29 अक्टूबर को राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी

नई दिल्ली: भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू, बुधवार को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू…

Abe assassin pleads guilty as Trump meets with Japan's new prime minister
WorldnewsOct 28, 2025

अबे हत्यारे ने दोष स्वीकार किया जैसे ट्रंप जापान के नए प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी टेट्सूया यामागामी ने मंगलवार को अपनी दोषसिद्धि की…

Scroll to Top