Uttar Pradesh

अनुप जलोटा ने की हिन्दू राष्ट्र की वकालत, बोले- हमारी संख्या अधिक, एक नियम, एक कानून हो लागू



हाइलाइट्सअनुप जलोटा ने रामचरितमानस विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जलोटा ने कहा कि इससे न जाने हम कितने लोग शिक्षा लेते हैं.अनुप जलोटा चित्रकूट पहुंचे थेचित्रकूट. प्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की वकालत की है.जलोटा ने कहा कि हमारा देश हिंदू राष्ट्र तो है ही केवल घोषणा की जरा सी बात है. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र इसलिए हैं क्योंकि यहां हिंदू सबसे ज्यादा रहते हैं. जहां जो ज्यादा होते हैं उन्हीं के नाम से तो राष्ट होता है. पाकिस्तान क्यों बनाया गया क्योंकि वहां मुसलमान ज्यादा हैं, इसलिए यहां हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. उसके बाद एक नियम घोषित कर देना चाहिए कि एक राष्ट्र एक नियम जो हिंदुओं के लिए नियम हो वही सबके लिए नियम हो. यह बहुत आवश्यक है मैं ऐसा समझता हूं.

जलोटा ने रामचरितमानस विवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रामचरितमानस हम लोगों का जीवन ग्रंथ है. रामचरितमानस से न जाने हम कितने शिक्षा लेते हैं. सालों से इसको पढ़ते आए हैं, गाते हैं, सुनते हैं न जाने कितनी फिल्में बनी हैं. रामचरितमानस को केवल पढ़ना नहीं है सुनना नहीं है इस को अपनाना है. इसे अपने जीवन में उतारना है. जलोटा ने कहा कि लोगों को बयान देने की स्वतंत्रता है. लोग तो यह बोलते हैं कि हमारे देश को केवल कांग्रेस ही संभाल सकती है लेकिन आज जो तरक्की कर दी है मोदी जी ने, योगी जी ने कि सरकार ने उसको देखते हुए जरा समझ लें कि कौन सी पार्टी है और कौन सी सरकार है जो हमारे देश को आगे ले जा रही है.

जलोटा ने कहा कि अध्यात्म में देखिए. पूरे संसार में अध्यात्म में हमारे देश का नाम कितना ऊंचा कर दिया है. आज जब हम कहीं भी देश में जाते हैं वीजा लेने के लिए खड़े होते है, लाइन में जैसे ही वहां के अफसर देखते हैं कि हमारे इंडियन है तो वह मुस्कुरा कर बात करते हैं. आदर्श से बात करते हैं. यही कोई पाकिस्तान वाला पासपोर्ट वाला होता है तो उसको साइड में खड़ा रहने देते हैं कि बाद में बात करेंगे. यह सब चीजें यह सम्मान आज हमको अध्यात्म से मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Anup jalotaFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 22:32 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top