Entertainment

Anuj romanced wearing a matching dress from Anupama, caught Pallu in VIDEO | Anupama से मैचिंग ड्रेस पहन Anuj करेगा रोमांस, VIDEO में पल्लू पकड़े आए नजर



नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) हर दिन नए-नए ट्विस्ट के साथ सामने आ रहा है. अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) और अनुपमा दोनों अपने बिजनेस के सिलसिले में मुंबई में मीटिंग करके लौट चुके हैं. इस ट्रिप में कई ऐसी बातें हुई हैं जिनके बाद से अनुज के दिल में अनुपमा के लिए प्यार और इज्जत कई गुना बढ़ गई है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) और बा के अंदर अनुपमा को लेकर और भी गुस्सा बढ़ चुका है. लेकिन दूसरी ओर ये सारी परेशानिया अनुज-अनुपमा के लिए जैसे हर बार और करीब ले आती हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख अनुज-अनुपमा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
अनुपमा का पल्लू पकड़े मंडराते दिखे अनुज
इस वीडियो में रुपाली गांगुली (Rupali Gaguli) कुछ ज्यादा ही सजी धजी सी, हैवी कांजीवरम साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं उनकी साड़ी से मैचिंग कुर्ते में अनुज यानी (Gaurav Khanna) काफी डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के संग रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म ‘शेरशाह’ का सॉन्ग ‘ये रातां लंबियां लबियां रे…’ बज रहा है. देखिए ये वीडियो… 

थोड़ा प्यार और थोड़ा शर्माना 
दरअसल, ये वीडियो शो का नहीं बल्कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Gaguli) ने इंस्टा रील में शेयर किया है. जिसमें अनुज कभी उनका पल्लू पकड़ते तो कभी उनके इर्द गिर्द मजनू की तरह डोलते नजर आ रहे हैं. वह कभी एक दूसरे की आंखों में देखते हैं कभी पलके झुका लेते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा है, ‘अनुज और अनुपमा का रातां लंबिया वर्जन, थोड़ा प्यार और थोड़ा शर्माना. P.S. #MaAn की प्रेम कहानी में गेस्ट रोल को याद न करें जो निश्चित रूप से स्पॉटलाइट से दूर है.’ 
कब दिखेंगे इस अवतार में 
आपको बता दें कि जल्द ही इस अवतार में अनुज और अनुपमा शो में नजर आने वाले हैं. दोनों के फाइवस्टार होटल का भूमि पूजन होने वाला है. इसी एपिसोड में अनुज और अनुपमा मैचिंग ड्रेस में नजर आएंगे. बता दें कि आज यानि रविवार को शो का महाएपिसोड प्रसारित होने वाला है. जिसमें कई सारे ट्विस्ट सामने आएंगे.
इसे भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: समर की जान लेने की कोशिश करेगा रोहन, बचाने के लिए नंदनी के सामने रखेगा ये शर्त!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Punjab seeks Amit Shah’s intervention over Centre’s move to add BBMB members from Rajasthan, Himachal
Top StoriesNov 3, 2025

पंजाब ने राजस्थान और हिमाचल से बीबीएमबी सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए…

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

Scroll to Top