Anuj Chaudhary transferred | Sambhal CO Anuj Chaudhary transferred | Anuj Chaudhary| Anuj Chaudhary sambhal News| संभल वाले CO अनुज चौधरी का हो गया ट्रांसफर, जानिए अब कहां-क्या कमान संभालेंगे?

admin

संभल वाले CO अनुज चौधरी का हो गया ट्रांसफर, जानिए अब कहां-क्या कमान संभालेंगे?

Last Updated:May 03, 2025, 12:13 ISTAnuj Chaudhary transferred: संभल हिंसा के पांच महीने बाद मीडिया की सुर्खियां बने सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. संभल सीओ की जिम्मेदारी अब आलोक भाटी को दी गई है.
संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला.हाइलाइट्सअनुज चौधरी का बयान विवाद का कारण बना.आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया.संभल: संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियां में रहे सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) का तबादला हो गया है. संभल सीओ की जिम्मेदारी अब आलोक भाटी को दे दी गई. वहीं अनुज को जिले में ही चन्दौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है.

इस बयान से खूब बंटोरी थी सुर्खियांसंभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी एक चर्चित नाम बन गया था. उनका एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था, होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है’, खूब वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना था. इस बयान की आलोचना भी हुई थी. इस बयान को लेकर उनपर जांच भी चल रही है. माना जा रहा है कि विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए उनका तबादला किया गया है.

इन लोगों को ये दी गई जिम्मेदारीएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स का तबादला किया है. ट्रांसफर आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी किया गया है. उनकी जगह ट्रेनी आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है. उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. वहीं, बहजोई में तैनात सीओ प्रदीप कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बना दिया गया है. अभी तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है. चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई सीओ की जिम्मेदारी दी गई है.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंभल वाले CO अनुज चौधरी का हो गया ट्रांसफर, जानिए अब कहां-क्या कमान संभालेंगे?

Source link