अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर तीव्र गति के साथ बन रहा है. मंदिर का निर्माण दिन और रात किया जा रहा है. मंदिर निर्माण में लगभग 4000 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो, इसको लेकर मंदिर निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था और भवन निर्माण समिति की प्रत्येक महीने दो दिवसीय बैठक होती है. जिस पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय भी लिया जाता है. मंदिर का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. तो मंदिर दिन की तरह रात में कैसे अद्भुत और अलौकिक दिखे इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की फसाड लाइट लगाने की योजना राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयार कर लिया है .राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक अयोध्या का राम मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, तो उस मंदिर की भव्यता और दिव्यता भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिखे. जिसको लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की लाइटिंग भी अयोध्या के राम मंदिर में लगाई जाएगी. जिसको लेकर देश की विभिन्न कंपनियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन भी दिए. जल्द ही कौन सी लाइट राम मंदिर में लगे ताकि राम मंदिर की भव्यता मंदिर की शोभा भव्य और दिव्य दिखे, इसको लेकर अब जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. यानी कि अयोध्या का भव्य मंदिर अब अंतरराष्ट्रीय लाइटों से जगमग होगा.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, तो लाइटिंग की व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए. जिस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंदिर बन रहा है उस पर इस प्रकार की फसाड़ लाइटिंग की व्यवस्था हो उसके लिए आज कई कंपनियों ने अपनी फसाड़ लाइट का प्रेजेंटेशन भी दिया है. सभी लोगों ने उपस्थित होकर उस कार्य को देखा है, जल्द ही इस पर निर्णय होगा.FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 08:51 IST
AIIMS-ICMR study debunks COVID vaccine link to sudden deaths; cardiovascular disease remains primary cause
NEW DELHI: There is no scientific evidence linking COVID-19 vaccination to sudden deaths among young adults, a latest…

