Health

Anti Aging Tips Coriander Face Pack wrinkles Hara Dhaniya patti Chehre par lagane ke Fayde | Skin Care: 40 की होने पर भी उम्र को देनी है मात, तो स्किन पर लगाएं इस हरे रंग का Face Pack



Coriander Face Pack: आमतौर पर अगर कोई इंसान 40 के करीब या इसके पार चला जाए तो वो एजिंग प्रॉसेस को नहीं छिपा पाता, क्योंकि तब चेहरे पर कसावट काफी कम होने लगती है और झुर्रियों में इजाफा हो जाता है. ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आप बढ़ती उम्र  में बॉलीवुड की हीरोइन जैसी यंग दिखना चाहती हैं तो आपको एक आसान सा घरेलू नुस्खा आजमाना होगा.
स्किन के लिए फायदेमंद है धनिया
किचन में रखा हुआ हरा धनिया आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटी ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स के हमले से बचाते हैं. दरअसल धनिए एक तरह का एंटीमाइक्रोबियल, एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक प्लांट है. अगर धनिया की चटनी खाई जाए तो स्किन को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे चेहरे पर दाने नहीं आते. आइए जानते हैं कि धनिया की पत्तियों की मदद से हम कैसे स्किन की देखभाल कर सकते हैं.
झुर्रियां हो जाएगी कमइसके लिए सबसे पहले ताजा हरा धनिया लें और इसमें दही, एलोवेरा जेल और गुलाब जलब को मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को फेस पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें. अगर आप इस हरे पेस्ट को नियमित रूप से चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो इससे न सिर्फ झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि दाग-धब्बे और झाइयां भी गायब हो जाएंगी.
ड्राई लिप्स से मिलेगा छुटकाराअक्सर बढ़ती उम्र का असर हमारे होठों पर पड़ता है, 50 के आसपास ये ड्राई और बेजान नजर आने लगते हैं. इसके लिए आप धनिया की पत्तियों को सबसे पहले अच्छी तरह मिक्सर ग्राइंडर या सिल बट्टे पर पीस लें और अपने होठों पर लगा लें. सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें. रेगुलरली ऐसा करने से होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top