Anshul Kamboj Debut: मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है. भारत के लिए यह मुकाबला जीतना हर हाल में जरूरी है, क्योंकि 5 मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना रखी है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. वहीं, टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ मैदान उतरी है. 24 साल के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
अंशुल कंबोज का डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें मैच से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने डेब्यू कैप सौंपी. अंशुल को अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी जैसे प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद कवर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और अब उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में मौका मिल गया है.
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
पारी में 10 लेने का कर चुके करिश्मा
अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने के असाधारण कारनामा किया है. अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में उन्होंने केरल की एक पारी के सभी 10 विकेट झटके. उन्होंने 30.1 ओवर में केवल 49 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 9 मेडन ओवर भी फेंके थे. इस प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक सनसनी बना दिया था और उनकी इसी क्षमता और प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला भी है. उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 79 विकेट लिए हैं और 486 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.
करुण नायर का कटा पत्ता
प्लेइंग-11 से करुण नायर का पत्ता कट गया है, जो पिछले तीन मैचों से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनकी जगह सीरीज के ओपनिंग मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिला है. इसके अलावा चोट के चलते सीरीज से से बाहर हुए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में बुलाया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.