PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नंबर-1 की लड़ाई लड़ने उतरी है. टीम ने प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है, अब पहले स्थान पर कब्जा कर बैठी गुजरात टाइटंस को पछाड़ने की फिराक में है. मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मिला. पहली पारी के दौरान ही अंपायरिंग पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि छक्के के फैसले में बड़ा झोल देखने को मिला है. एक छक्के के फैसले पर बड़ा सवाल है जो अंपायर्स ने नहीं दिया.
करुण नायर ने दिया सिक्स सिग्नल
पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने जोरदार शॉट खेला. बाउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने गेंद लपक ली, लेकिन कैच कंपलीट करने में कामयाब नहीं हो सके. नायर के मुताबिक उनका पैर बाउंड्री लाइन में टच हो गया और उन्होंने पहले ही छक्के का इशारा कर दिया. कैमरे में भी करुण नायर का पैर बाउंड्री लाइन के बेहद करीब नजर आया, लेकिन अंपायर्स ने सिक्स नहीं दिया. अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है.
श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ बैटिंग
पंजाब की तरफ से श्रेयस अय्यर कहर बनकर टूटे. टीम के ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए. प्रभसिमरन सिंह ने 28 रन की पारी खेली जबकि प्रियांश दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके. जोश इंग्लिस ने 32 रन की पारी खेलकर टीम को पटरी पर लौटा दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 34 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 53 रन की पारी खेली.
ये भी पढे़ं… Team India Captain: गिल ही क्यों… सेलेक्टर्स को दिख गई बड़ी खूबी, अगरकर ने बताई वजह
स्टोइनिस ने भी खींचा स्कोर
अंत में मार्कस स्टोइनिस जमकर बरस पड़े. उन्होंने छक्कों-चौकों की बौछार कर दी और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. दिल्ली के लिए जयपुर की पिच पर 200+ टारगेट चेज करना बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है.
Supreme Court refers intersex rights plea seeking Census inclusion to three-judge bench
NEW DELHI: A two-judge Bench of the apex court, headed by Chief Justice Surya Kant on Tuesday referred…

