अनूठी लव स्टोरी…इस महिला ने रचाई भगवान कृष्ण से शादी, पति के साथ मनाएंगी पहली जन्माष्टमी

admin

5 शुभ योग में जन्माष्टमी आज, कैसे करें पूजा? जानें विधि, मुहूर्त, मंत्र, भोग

Last Updated:August 16, 2025, 04:36 ISTJanmashtami 2025 : वृंदावन में रहने वाली इंदुलेखा ने एक साल पहले बांके बिहारी से विवाह रचाया था. तब से सबकुछ छोड़कर ठाकुर जी की सेवा में लगी हैं. इस बार उनका अपने पति के साथ पहली जन्माष्टमी है.मथुरा. भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कान्हा नगरी के लिए बेहद खास होता है. इस बार यह और भी खास होने वाला है. लाखों भक्तों की तरह एक पत्नी अपने पति के साथ इस उत्सव को मनाने के लिए तैयारी में लगी हुई है. इस महिला के पति स्वयं ठाकुर बांके बिहारी हैं. इस महिला ने बांके बिहारी के साथ सात फेरे लिए हैं. बतौर पत्नी इस महिला की यह पहली जन्माष्टमी है. इसने भगवान को सजाने संवारने के लिए पोशाक मंगाई ली है. ठाकुर जी के विशेष भोग की व्यवस्था भी की गई है. आइये जानते हैं कि इस महिला का बांके बिहारी से कनेक्शन.

भक्ति में सराबोर

किसी ने ठाकुर बांके बिहारी को भाई के रूप में देखा, तो किसी ने ठाकुर को अपने दोस्त के रूप में. किसी ने पिता के रूप में तो किसी ने भगवान को पति रूप में स्वीकार किया. ऐसी ही एक महिला इंदुलेखा, जो वृंदावन में रहती हैं, बांके बिहारी की पत्नी हैं. बांके बिहारी जी से शादी करने के बाद वह वृंदावन में आकर बस गईं. अपने पति बांके बिहारी के साथ रहकर जीवन यापन कर रही हैं. उनकी भक्ति में सराबोर रहती हैं. ठाकुर जी की पत्नी होने के साथ-साथ वह अपनी पत्नी धर्म का भी निर्वहन करती हुई नजर आती हैं.

बदल गया जीवन

लोकल 18 से बात करके हुए इंदु कहती हैं कि ठाकुर जी से शादी के बाद उनका जीवन बदल गया है. ठाकुर जी की सेवा में लगी रहती हूं. यह ठाकुर जी के साथ पहली जन्माष्टमी है. बड़े ही प्यार से उनके लिए वस्त्र मंगाए हैं. ठाकुर जी के लिए जन्माष्टमी के दिन खीर बनाएंगी. इंदु दावा करती हैं कि ठाकुर जी को जो भी पसंद होगा, वह मुझे एक दिन पहले बता देते हैं. ठाकुर जी को जब से पति स्वीकार किया है, तब से सब कुछ बदल गया है. आनंद की प्राप्ति जीवन में होने लगी है. इंदुलेखा के अनुसार, ठाकुर जी से उनका झगड़ा भी हो जाता है. किसी चीज की डिमांड करो, तो वह परेशान करने के बाद ही पूरा करते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 04:36 ISThomedharmइस महिला ने रचाई भगवान कृष्ण से शादी, पति के साथ मनाएंगी पहली जन्माष्टमी

Source link