रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी के रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता की तेरहवीं पर अनोखा कदम उठाया है. पिता का साया हमेशा उनके साथ रहे इसके लिए सुनील ने तेरहवीं पर उनकी उम्र के बराबर पौधे लगाए हैं. घर के नजदीक स्थित पार्क में उनके परिवार से जुड़े लोगों ने पौधारोपण किया है. हर एक पौधे लगाने के साथ सुनील ने उनके संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है. वहीं, यह अनोखी पहल पूरे इलाके में चर्चा का कारण बनी हुई है.
वाराणसी के साकेत नगर कॉलोनी के रहने वाले सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जून 2022 को उनके पिता बाबूलाल का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था और सोमवार को उनकी तेरहवीं मनाई गई. उनके पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके परिवार पर रहे इसके लिए उन्होंने नीम, आम, बेल जैसे फलदार और छायादार पेड़ लगाए हैं.
हर साल लगाएंगे पेड़सुनील ने बताया कि ये पेड़ जैसे जैसे बड़े होंगे इससे न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि उनका आशीर्वाद भी छांव के रूप में मेरे परिवार और दूसरों को मिलेगा. इसके साथ उन्होंने बताया कि वो हर साल अपने पिता की याद में एक पौधा भी लगाएंगे.
पूरे क्षेत्र में चर्चासुनील श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे समाज के लिए ये एक संदेश है. जिससे वो अपनों की यादों को इन पेड़ों के जरिए सहेज कर रख सकते हैं. इसके साथ ही पर्यावरण को भी इस तरह संरक्षित कर सकते हैं. बताते चलें कि सुनील के परिवार की इस अनोखी पहल की चर्चा पूरे इलाके में है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Environment news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 15:28 IST
Source link
Government’s reform trajectory will continue with even more vigour in coming times: PM Modi
Small businesses can now grow without fear of losing benefits.Higher investment and turnover limits allow MSMEs to expand…

