Uttar Pradesh

अनोखा पॉर्लर! यहां इंसानों का नहीं बल्कि भगवान का किया जाता है श्रृंगार, दूर-दूर से आते हैं देवी देवता


अनमोल कुमार/मुज़फ्फरनगर. अभी तक आपने महिला ब्यूटी पार्लर के बारे में सुना होगा जेंट्स पार्लर के बारे में भी सुना होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि भगवान के भी पार्लर होते हैं. जी हां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एकमात्र पार्लर ऐसा है जिसमें किसी महिला या पुरुष का नहीं बल्कि भगवान जी का श्रृंगार किया जाता है.

यह अनोखा पार्लर मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में श्रीश्री गोलोक धाम के पास कई वर्षों से चलाया जा रहा है. जिसमें उनके द्वारा सिर्फ सभी भगवानों का श्रृंगार किया जाता है. अधिक जानकारी देते हुए पार्लर की मालकिन शेफाली वर्मा ने बताया कि करीब 7 सालों से मेरे द्वारा यह है पार्लर चलाया जा रहा है जिसमें सिर्फ में सभी देवी देवताओं की मूर्तियों को सजाती हूं.

दूर-दूर से आते हैं देवी देवता

शेफाली वर्मा का कहना है कि मेरे इस पार्लर में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड हरियाणा पंजाब दिल्ली राजस्थान आदि जगहों से भी लड्डू गोपाल वह अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां सजना के लिए आती है जिन्हें मेरे द्वारा सजाया जाता है

एक मूर्ति को सजाने में कितना लगता है समय

शेफाली वर्मा का कहना है कि एक मूर्ति को सजाने के लिए शिफ्ट में काम करना होता है. जिसमें सुबह. दोपहर व शाम की अलग-अलग शिफ्ट होती है. एक मूर्ति को सजाने में करीब दो दिन का समय लगता है.

.Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 10:32 IST



Source link

You Missed

Top StoriesSep 13, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में ८,५०० करोड़ रुपये से अधिक के परियोजनाओं का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें से एक परियोजना है मैनिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और…

Scroll to Top