अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच क्या हुआ? अब मथुरा के संत ने किया हमला, जो बोला हो गया वायरल

admin

authorimg

Last Updated:July 16, 2025, 21:21 ISTAniruddhacharya Akhilesh Yadav Controversy: अखिलेश यादव और पंडित अनिरुद्धाचार्य के बीच जमकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है. मथुरा के संत ने अखिलेश यादव पर हमला बोल्ते हुए कहा कि वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे आपका…और पढ़ेंअनिरुद्धाचार्य ने दिया अखिलेश को जवाब. मथुरा. सपा नेता अखिलेश यादव और मथुरा-वृंदावन के संत अनिरुद्धाचार्य के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य को कहते दिख रहे हैं कि आगे से कभी किसी को शूद्र मत कहना, आपका रास्ता अलग, हमारा रास्ता अलग. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. वहीं अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मेरे से कहते हैं आपका रास्ता अलग हमारा रास्ता अलग, क्योंकि मैंने उनके पूछे गए प्रश्न का उनके मन मुताबिक उत्तर नहीं दिया. मैंने वही उत्तर दिया जो सत्य है. सोचिए वो नेता हमसे कह रहे तुम्हारा रास्ता अलग हमारा रास्ता अलग, वो मुसलमानों से नहीं कहते तुम्हारा रास्ता अलग हमारा रास्ता अलग, उनसे वो कहते हैं जो तुम्हारा रास्ता वही हमारा रास्ता. सोचिए जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो इन राजाओं से इन देश का कैसे कल्याण होगा ये प्रजा की कैसे सेवा करेंगे.

यह वीडियो साल 2023 का बताया जा रहा है, जिसमें अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से ‘शूद्र’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अखिलेश यादव कथावाचक को सलाह देते दिख रहे हैं कि भविष्य में किसी को भी ‘शूद्र’ कहने से बचें. इस वीडियो को सपा समर्थकों द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है. समर्थकों का दावा है कि अखिलेश यादव ने अपने तर्कों और समझदारी से कथावाचक की बोलती बंद कर दी. कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं और इसे सामाजिक समरसता के पक्ष में एक मजबूत संदेश बता रहे हैं. बता दें कि उस समय अखिलेश यादव शूद्र शब्द और जातीय राजनीति को लेकर मुखर थे और लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे थे. वायरल हो रहा यह वीडियो उसी दौर की एक चर्चित घटना को फिर से चर्चा में ले आया है.

अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mathura,Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच क्या हुआ? अब मथुरा के संत ने किया हमला

Source link